Bigg Boss 18 Update: रजत दलाल और शिल्पा शिरोडकर के बीच हुई भयंकर लड़ाई, विवियन भी बीच में घुसे

Rajat Dalal Shilpa Shirodkar Fight: बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें रजत दलाल और शिल्पा शिरोडकर के बीच किसी बात को लेकर जबरदस्त बहस होती दिख रही है|;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-04 17:01 IST

Rajat Dalal Shilpa Shirodkar Fight

Bigg Boss 18 Latest Update: बिग बॉस 18 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, और अधिक दिलचस्प होता जा रहा है, जी हां! इस समय बिग बॉस के घर में आए दिन कुछ ना कुछ कांड हो रहा रहा है, इसी बीच अब फिर बिग बॉस के घर में एक नया धमाका होने वाला है, जी हां! बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें रजत दलाल और शिल्पा शिरोडकर के बीच किसी बात को लेकर जबरदस्त बहस होती दिख रही है, आइए आपको भी दिखाते हैं।

रजत दलाल और शिल्पा शिरोडकर फाइट (Rajat Dalal Shilpa Shirodkar Fight)

बिग बॉस के घर में लड़ाई ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता, जी हां! आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच जोरदार लड़ाई होती है। वहीं अब आने वाले एपीसोड में दर्शक देखेंगे कि रजत दलाल और शिल्पा शिरोडकर के बीच घमासान हो रहा है, इनकी लड़ाई के बीच विवियन डिसेना भी कूद पड़ते हैं, बिग बॉस का सामने आया नया प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है, यहां देखें -

Full View

प्रोमो की शुरुआत रजत दलाल से होती है, वे शिल्पा शिरोडकर को टारगेट करते हुए कहते हैं, इनके वाले गलत करें तो चलेगा, सुबह उसने चोर बोला, बिना देखे कि दही किसने ली। बस रजत दलाल के इसी बात से शिल्पा शिरोडकर चिढ़ जाती हैं और रजत दलाल संग वे खूब लड़ाई करती हैं। शिल्पा रजत दलाल को खूब भला बुरा बोलती हैं, वे कहती हैं मुझे पता है मुझे क्या करना है तो आप मुझसे ऐसे बात मत कीजिए, आप सबसे बड़े झूठे और पॉलिटिकल परसन हो। वहीं रजत दलाल चिल्लाते हुए कहते हैं आपको ऐसे लड़कों के साथ रहने में शर्म आनी चाहिए, आप हर चीज में बोलते हो, लेकिन ऐसी चीज में नहीं बोलते हो। वहीं इस मामले में विवियन भी कूद पड़ते हैं, इसके बाद शिल्पा विवियन को चिल्ला कर वहां से चली जाती हैं।


बिग बॉस को मिला दो हफ्तों का एक्सटेंशन (Bigg Boss 18 Finale Date)

बिग बॉस 18 को हाल में लेकर एक शानदार अपडेट सामने आई, दरअसल खबर आई कि बिग बॉस को दो हफ्तों का एक्सटेंशन मिल चुका है, यानी कि अब बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले जनवरी महीने के लास्ट वीक में होगा, जी हां! बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले अब 25 जनवरी को होगा, यानी कि 25 जनवरी को पता चल जाएगा कि बिग बॉस की ट्रॉफी कौन जीतेगा। 

Tags:    

Similar News