Yudhra Trailer Release Date: राघव और सिद्धांत की खूंखार फिल्म युध्रा का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

Yudhra Trailer Release Date: सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल की फिल्म युध्रा की रिलीज डेट के साथ ही साथ फिल्म के ट्रेलर की भी रिलीज डेट आई सामने;

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2024-08-28 10:40 IST

Yudhra Trailer Release Date In Hindi (Image- Social Media)

Yudhra Trailer: सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल की जोड़ी सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है। ये साल राघव जुयाल के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहा है क्योंकि इस साल राघव जुयाल की फिल्म Kill जोकि सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। काफी ज्यादा दर्शकों को पसंद आई थी। फिल्म में राघव का एक अलग ही रूप दर्शकों को देखने को मिला था। अब एक बार फिर से राघव जुयाल उसी किरदार में वापसी करने को तैयार हैं लेकिन इस बार राघव जुयाल लक्ष्य के साथ नहीं गली बॉय फेम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म का नाम युध्रा रखा गया है। फिल्म की रिलीज डेट के साथ ही साथ फिल्म के ट्रेलर को लेकर भी अपडेट शेयर कर दिया गया है। चलिए जानते हैं कब रिलीज होगा युध्रा का ट्रेलर

युध्रा मूवी का ट्रेलर कब रिलीज होगा (Yudhra Trailer Release Date In Hindi)-

राघव जुयाल और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म Yudhra की पहली झलक दर्शकों को ट्रेलर के माध्यम से देखने को मिलेगी। यही वजह है कि दर्शकों को Yudhra Movie के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। यदि आप भी Yudhra Movie के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। तो हम आपको बता दे कि युध्रा मूवी का ट्रेलर 29 अगस्त 2024 (Yudhra Trailer Release Date) को देखने को मिलेगा। Yudhra में एक बार फिर से राघव जुयाल खलनायक की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। और ये फिल्म खून-खराबे से भरपूर है। 

युध्रा रिलीज डेट (Yudhra Movie Release Date In Hindi)-

श्रीदेवी की फिल्म मॉम की सफलता के बाद रवि उदयवार ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर एक एक्शन से भरपूर थ्रिलर, युधरा बनाई है। टीम ने मुख्य भूमिका निभाने के लिए Siddhant Chaturvedi और Raghav Juyal को चुना है। इस फिल्म में मालविका मोहनन भी मुख्य भूमिका में हैं। एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपनी महत्वाकांक्षी एक्शन थ्रिलर की रिलीज की तारीख तय कर दी है। बता देकि Yudhra सिनेमाघरों में 20 सिंतबर 2024 को रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News