Sikandar Movie Song: सिंकदर मूवी में एक से बढ़कर एक गाने होली से लेकर ईद तक के जाने कब होंगे रिलीज

Salman Khan Sikandar Movie Song: सलमान खान की फिल्म सिंकदर पर आया अपडेट फिल्म के गाने की शूटिंग हुई शुरू;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-11-20 13:37 IST

Salman Khan Sikandar Movie Song 

Sikandar Movie Song: सलमान खान, रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म जिसके बारे में अनॉउंसमेंट इस साल ईद के अवसर पर साजिद नाडियाडवाला ने किया था। उस दिन से सलमान खान के फैंस इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक हैं। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है लगभग फिल्म की आधी शूटिंग पूरी भी हो गई है। फिल्म का टीजर तो अभी तक जारी नहीं किया गया है। लेकिन फिल्म (Sikandar Movie) के गाने को लेकर अब ताजा अपडेट सामने आया है।

सिकंदर मूवी में होंगे होली और ईद पर गाने (Eid And Holi Song In Salman Khan Sikandar Movie)-

सलमान खान (Salman Khan) साजिद नाडियाडवाला और प्रीतम सिकंदर के लिए चार्टबस्टर एल्बम तैयार कर रहे हैं। Sikandar Movie की इस समय शूटिंग हैदराबाद में चल रही है। जिसमें सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, सत्यराज और शरमन जोशी जैसे अन्य कलाकार मौजूद हैं। लगभग 50 प्रतिशत फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। और निर्माता फिल्म की पूरी शूटिंग जनवरी 2025 तक पूरी करने का विचार बना रहे हैं। 

सलमान खान (Salman Khan) की सिकंदर मूवी में दो गाने होंगे जोकि ईद और होली पर हैं। ये एक डांस नंबर हैं जिसकी शूटिंग हालहि में सलमान खान ने पूरी की है। ईद का जो गाना है वो कव्वाली पर आधारित है। जबकि होली के गाने में रंगों के साथ प्यार का जश्न मनाया जाएगा। इसके अलावा Sikandar Movie में दो और गाने होंगे जिसमें एक रोमांटिक गाना है जिसकी शूटिंग की जा रही है। बाकी बचे गाने की शूटिंग जनवरी तक पूरी कर ली जाएगी। 

तो वहीं गाने को फिल्म के रिलीज से पहले यानि ईद 2025 से पहले रिलीज किया जाएगा। लेकिन अभी तक फिल्म के मेकर्स ने Sikandar Movie के गाने कब रिलीज होगी होंगे इसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं शेयर की गई है। तो वहीं सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद 2025 में रिलीज होगी।  

Tags:    

Similar News