Sikandar Teaser Release Date: सलमान खान की फिल्म सिंकदर का टीजर इस खास अवसर पर होगा रिलीज

Salman Khan Movie Sikandar Teaser Release Date: सलमान खान की फिल्म सिंकदर का टीजर इस खास अवसर पर किया जाएगा रिलीज

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-12-16 11:59 IST

Salman Khan New Movie Sikandar Teaser Release Date

Sikandar Teaser Release Date: सलमान खान के फैंस के लिए 2024 का साल कुछ खास नहीं रहा हैं जिसके पीछे की वजह रही है सलमान खान (Salman Khan) की पर्सनल लाइफ और प्रोफेशल लाइफ क्योंकि इस साल सलमान खान की कोई भी फिल्म नहीं रिलीज हुई है। Salman Khan किसी फिल्म में नजर भी आएं हैं तो कैमियो करते हुए जिसमें Singham Again और Baby John फिल्म है। सिंघम अगेन रिलीज हो चुका है तो वहीं बेबी जॉन का ट्रेलर रिलीज किया गया है। जिसमें Salman Khan की एक झलक दिखाई दी है। तो वहीं फिल्म क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होगी। इसके साथ ही सलमान खान (Salman Khan) ने ईद के अवसर पर अपने फैंस को ये जानकारी दी थी कि अगले साल ईंद के अवसर पर उनकी नई फिल्म Sikandar रिलीज होगी। जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है तो वहीं फिल्म के टीजर को लेकर अब जाकर अपडेट सामने आया है। 

सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टीजर कब आएगा (Salman Khan New Movie Sikandar Teaser Release Date)-

पिछले 6 महीनों से सलमान खान (Salman Khan) लगातार साजिद नाडियाडवाला निर्मित एआर मुरूगादॉस द्वारा निर्देशित Sikandar Movie की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म फिलहार प्रोडक्शक के अंतिम चरण में है क्योंकि निर्माता जनवरी 2025 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य बना रहे हैं। पिछले कुछ हफ्तों से फिल्म को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। क्योंकि Salman Khan के प्रशंसक इस एक्शन से भरपूर थ्रिलर फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। 

इस फिल्म में सलमान खान के साथ Rashmika Mandanna और Kajal Agrawal नजर आएंगी। तो वहीं  अब जाकर फिल्म के टीजर की रिलीज डेट को लेकर अपडेट आया है। समलान खान की फिल्म सिंकदर का टीजर उनके 59वें जन्मदिन यानि 27 दिसंबर 2024 (Salman Khan Birthday) के अवसर पर रिलीज किया जाएगा। जिसमें दर्शकों को Sikandar Movie में सलमान खान की एक झलक देखने को मिलेगी। 

फिल्म का संपादन कार्य जोरों पर चल रहा है। Sikandar Movie के टीजर कट और फिल्म के बैकग्राउंड के साथ-साथ एसेट का काम संतोष नारायण ने किया है जोकि Kalki 2898 AD जिगरथंडा डबल एक्सएल और वडा चेन्नई जैसी  फिल्मोंं में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। सलमान खान की फिल्म सिंकदर 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक हैं। अब देखने लायक होगा कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टीजर (Sikandar Movie Teaser) सोशल मीडिया पर क्या धमाल मचाने वाला है। 

सलमान खान की फिल्म सिकंदर कब रिलीज होगी (Salman Khan Sikandar Movie Release Date)-

सलमान खान की फिल्म सिंकदर अगले साल ईद के अवसर पर यानि मार्च 2025 तक सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये फिल्म Pushpa 2 के बाद बॉक्स ऑफिस पर एक नया धमाका लाने के लिए तैयार है। 

Tags:    

Similar News