Singham Again-Bhool Bhulaiyaa 3 के मेकर्स को बड़ा झटका, रिलीज के एक दिन पहले हुई बैन, वजह आई सामने

Singham Again-Bhool Bhulaiyaa 3 Banned: Bhool Bhulaiyaa 3 और Singham Again रिलीज के एक दिन पहले बैन कर दी गई है।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-10-31 10:47 IST

Singham Again-Bhool Bhulaiyaa 3 Banned

Singham Again-Bhool Bhulaiyaa 3 Banned: 1 नवंबर को बॉलीवुड की दो धमाकेदार फिल्में सिनेमाघरों में तहलका मचाने को तैयार हैं, इन दोनों ही फिल्मों ने दर्शकों के बीच जबरदस्त बज बनाया हुआ है, और बीते दिन से ही दोनों ही फिल्मों की Advance Booking भी शुरू कर दी गई है। वहीं इसी बीच सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे ना सिर्फ दर्शकों को, बल्कि मेकर्स को भी बड़ा झटका लगा है। जी हां! खबर आ रही है कि Bhool Bhulaiyaa 3 और Singham Again रिलीज के एक दिन पहले बैन कर दी गई है।

सिंघम अगेन-भूल भुलैया 3 हुई बैन (Singham Again-Bhool Bhulaiyaa 3 Banned)

1 नवंबर को बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका होने वाला है, क्योंकि बॉलीवुड की दो बड़े बजट वाली फिल्म Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 के बीच जबरदस्त भिड़ंत होने वाली है, लेकिन इसी बीच खबर आई कि भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन दोनों ही फिल्में बैन हों गईं हैं, हालांकि दर्शकों को उदास होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये दोनों फिल्में भारत में नहीं, बल्कि सऊदी अरब में बैन हुईं हैं। यानी कि सऊदी अरब के दर्शक इन दोनों ही फिल्मों को नहीं देख पाएंगे। सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के बैन होने की वजह भी सामने आ चुकी है, आइए बताते हैं।


इस वजह से सऊदी अरब में बैन हुईं फिल्में (Singham Again-Bhool Bhulaiyaa 3 Banned In Saudi Arabia)

सऊदी अरब में Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 के बैन होने की खबर सुन सऊदी अरब के दर्शक के चेहरे का उड़ गया है, क्योंकि वे बेसब्री से 1 अक्टूबर का इंतजार कर रहे था। वहीं यदि अब आपको फिल्मों के बैन होने की वजह बताएं तो कहा जा रहा है कि सेंसिटिव कंटेंट के चलते यह फैसला लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिंघम अगेन के बैन होने की वजह हिंदू मुस्लिम कॉन्फ्लिक्ट है, वहीं भूल भुलैया 3 के बैन होने की वजह होमोसेक्शुअलिटी से जुड़ा हुआ है।


1 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर मचेगा बवाल (Singham Again-Bhool Bhulaiyaa Box Office Clash)

Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सिंघम अगेन फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है, जो एक मल्टीस्टारर फिल्म है। इस फिल्म में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे एक्टर्स हैं। वहीं भूल भुलैया 3 की बात करें तो इसमें कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी के साथ विद्या बालन और माधुरी दीक्षित मुख्य किरदारों में हैं। अब देखना होगा कि दोनों ही फिल्मों में कौन सी फिल्म बॉस ऑफिस पर बाजी मारती है।

Tags:    

Similar News