VIDEO: टूटी चप्पल बनवाने मोची के पास पहुंची स्मृति ईरानी, मांगे 10 रुपए दिए इतने ...
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल स्मृति ईरानी की एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। जिसमें वह एक मोची से अपनी टूटी हुई चप्पल ठीक करवा रही हैं। चप्पल ठीक करवाने के बाद ईरानी ने मोची को 100 रुपए दिए, जबकि मोची ने इसके लिए सिर्फ 10 रुपए ही मांगे थे। सोशल मीडिया में स्मृति इरानी की प्रशंसा भी हो रही है।;
नई दिल्ली: केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल स्मृति ईरानी की एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। जिसमें वह एक मोची से अपनी टूटी हुई चप्पल ठीक करवा रही हैं। चप्पल ठीक करवाने के बाद ईरानी ने मोची को 100 रुपए दिए, जबकि मोची ने इसके लिए सिर्फ 10 रुपए ही मांगे थे। सोशल मीडिया में स्मृति इरानी की प्रशंसा भी हो रही है।
फ्लाइट से उतरने के दौरान टूटी चप्पल
-जब मोची उनकी चप्पल ठीक कर रहा था तो वह उसे बहुत ध्यान से देख रही थीं।
-सूत्रों के मुताबिक ईरानी तमिलनाडु के कोयंबटूर में ईशा फाउंडेशन के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थीं।
-फ्लाइट से उतरने के बाद उनकी चप्पल की स्ट्रिप अचानक टूट गई थी।
-उसी दौरान एयरपोर्ट से 16 किलोमीटर दूर स्मृति को पेरुर के पास एक मोची मिला।
-स्मृति के साथ तमिलनाडु बीजेपी की जनरल सेक्रेटरी वनाथी श्रीनिवासन भी गाड़ी से उतरीं।
-ईरानी ने चप्पल ठीक करने के लिए मोची को दे दी और खुद स्टूल पर बैठ गईं।
अगली स्लाइड में देखिए PHOTOS और VIDEO
�
अगली स्लाइड में देखिए VIDEO
�
वीडियो सौजन्य : ट्विटर यूजर
यह भी पढ़ें ...करवा चौथ के मौके पर पत्नी को लेकर घिरे PM मोदी, लोगों ने पूछा- #जशोदा_कैसे_न_जले