एक्टर वरुण तेज भी हुए कोरोना संक्रमित, ऐसी है हालत, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
हम आपको बता दें कि क्रिसमस की शाम राम चरण, उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी, अल्लू अर्जुन, निहारिका कोनिडेला और उनके चचेरे भाइयों वरुण तेज कोनिडेला ने एक साथ पार्टी की थी।;
मुंबई: दक्षिण भारत के सुपरस्टार राम चरण की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई ही थी कि अब उनके कजिन और तेलुगु स्टार वरुण तेज कोनिडेला भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैंस को दी। बताया कि कोरोना ने शुरुआती लक्षण नजर आने के बाद उन्होंने टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है।
ये भी पढ़ें:राम मंदिर के नीचे सरयू: निर्माण में आई परेशानी, कमेटी ने उठाया ये कदम
हैदराबाद स्थित अपने घर में आइसोलेट कर लिया है
उन्होंने खुद को हैदराबाद स्थित अपने घर में आइसोलेट कर लिया है। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'हल्के लक्षणों के साथ आज मेरा कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव निकला है। फिलहाल मैं घर पर क्वारंटीन हूं और सभी जरूरी एहतियात बरत रहा हूं। मैं जल्द लौटूंगा। सभी के प्यार के लिए शुक्रिया।'
हम आपको बता दें कि क्रिसमस की शाम राम चरण, उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी, अल्लू अर्जुन, निहारिका कोनिडेला और उनके चचेरे भाइयों वरुण तेज कोनिडेला ने एक साथ पार्टी की थी।
राम चरण और अल्लू अर्जुन ने पार्टी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। साई धर्म तेज, वरुण तेज, अल्लू सिरीश, अल्लू बॉबी, चिरंजीवी की बेटियां श्रीजा और सुष्मिता ने भी पार्टी में थी।
एक्टर राम चरण ने ट्वीट कर खुद को कोरोनावायरस होने की जानकारी दी थी
आपको बता दें कि वरुण से पहले सुबह एक्टर राम चरण ने ट्वीट कर खुद को कोरोनावायरस होने की जानकारी दी थी और उन लोगों को टेस्ट कराने की सलाह भी दी थी जो उनके संपर्क में आए हो।
वहीं वरुण तेज के काम की बात करें तो वो जल्द ही वह एक अनटाइल्ड तेलुगु फिल्म में दिखेंगे। वरुण आखिरी बार फिल्म गद्दालाकोंडा गणेश में नजर आए थे।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।