साउथ की ये 5 फिल्में बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बनी मुसबीत!

South Upcoming Movies 2024: साउथ की फिल्मों का पलड़ा दिन-प्रतिदिन भारी होता जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर लगातार साउथ मूवीज अपना दबदबा बना रही है।;

Written By :  Ruchi Jha
Update:2024-05-20 20:03 IST

South Upcoming Movies 2024 (Image Credit: Social Media)

South Upcoming Movies 2024: साल 2023 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बेहद खास रहा था। जाहिर है शाहरुख खान की 'जवान' और रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया था। इसके अलावा, 'पठान' और 'गदर 2' ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे पीटे थे। वहीं अगर साउथ फिल्मों पर नजर डाले, तो पिछला साल साउथ इंडस्ट्री के लिए भी खास रहा था। 'लियो', 'सलार' और 'जेलर' जैसी फिल्मों ने भी झामफाड़ कमाई की थी। लेकिन अब नया साल शुरू हो चुका है। 2024 की शुरुआत हो चुकी है और इस साल साउथ और बॉलीवुड के बीच एक तगड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। जी हां...इस साल साउथ इंडस्ट्री भौकाल काटने के लिए पूरी तरह से तैयार है, क्योंकि इस साल साउथ की कई बड़ी फिल्में थिएटर्स में रिलीज होने वाली हैं। साउथ की ये वो अपकमिंग फिल्में हैं, जिन्हें साउथ बेल्ट ही नहीं बल्कि नॉर्थ बेल्ट से भी खूब प्यार मिल रहा है। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि इस साल साउथ इंडस्ट्री बॉलीवुड का भट्टा बिठाने वाली है। आइए आपको साउथ की उन 5 फिल्मों के बारे में बताते हैं, जो बॉलीवुड पर भारी पड़ सकती है।

#1 अल्लू अर्जुन फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' (Allu Arjun Movie Pushpa 2)

'पुष्पा नाम सुनकर फ्लावर समझी क्या? फायर है मैं....' ये डायलॉग तो आपको याद होगा! अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का एक बार फिर भौकाल मचाने आ रही है। साल 2021 में फिल्म का पहला पार्ट रिलीज हुआ था, जिसने दुनियाभर के दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था और अब फैंस को इसके दूसरे पार्ट 'पुष्पा 2: द रूल' का बेसब्री से इंतजार है।


'पुष्पा 2: द रूल' का बजट क्या है? (Allu Arjun Movie Pushpa 2 Budget)

फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' 500 करोड़ रुपये के बजट में बन रही है। फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। अब देखना यह होगा कि 500 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'पुष्पा 2' क्या इस बार 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन पार कर पाती है या नहीं?

'पुष्पा 2: द रूल' कास्ट (Allu Arjun Movie Pushpa 2 Cast)

फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' की कास्ट पर बात करें, तो फिल्म के सीक्वल में एक बार फिर अल्लू अर्जुन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना संग रोमांस करते नजर आएंगे। इसी के साथ फिल्म में फहद फ़ासिल भी मुख्य भूमिका में है। फिल्म का निर्देशन सुकुमार बंदरेड्डी कर रहे हैं। वहीं, फिल्म हिंदी, कन्नडा, मलयालम, तामिल और तेलुगू भाषा में रिलीज की जाएगी।

कब रिलीज होगी 'पुष्पा 2: द रूल'? (Allu Arjun Movie Pushpa 2 Release Date)

फिल्म की शूटिंग अभी भी चल रही है। अब तक फिल्म के कई पोस्टर रिलीज हो चुके हैं। फिल्म की रिलीज डेट पर बात करें, तो ये फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। बता दें कि 15 अगस्त 2024 को बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' भी रिलीज हो रही है।

#2 ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 (Rishab Shetty Movie Kantara 2)

साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' का पहला पार्ट 30 सितंबर 2022 को थिएटर्स में रिलीज हुआ था। वहीं अब इस फिल्म का प्रीक्वल रिलीज किया जाएगा, जिसका नाम 'कंतारा: चैप्टर 1' रखा गया है। इस फिल्म ऋषभ शेट्टी ने शानदार परफॉर्मेंस दी थी। फिल्म में ऋषभ ने केवल एक्टिंग ही नहीं की थी, बल्कि उन्होंने फिल्म की कहानी भी लिखी थी।


'कांतारा: चैप्टर 1' का बजट क्या है? (Rishab Shetty Movie Kantara 2 Budget)

खबरों की मानें, तो फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' पहले पार्ट से भी बड़ी और खतरनाक होने वाली है। इस फिल्म के पहले पार्ट का बजट जहां 16 करोड़ रुपये था, तो वहीं दूसरे पार्ट में मेकर्स ने 125 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

'कांतारा: चैप्टर 1' कास्ट (Rishab Shetty Movie Kantara 2 Cast)

फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। फिलहाल, फिल्म का ट्रेलर रिलीज नहीं किया गया है। बता दें कि फिल्म के निर्माता विजय किरागांदुर हैं और वहीं ऋषभ शेट्टी एक बार फिर फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।

कब रिलीज होगी 'कांतारा: चैप्टर 1'? (Rishab Shetty Movie Kantara 2 Release Date)

फिल्म पर फिलहाल काम चल रहा है, लेकिन माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक फिल्म रिलीज हो जाएगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘कांतारा: चैप्टर 1’ को क्रिसमस वाले वीकेंड में रिलीज करने की बातें चल रही है।

#3 जूनियर एनटीआर फिल्म देवरा (JR.NTR Movie Devara)

जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ इस लिस्ट में शामिल है। इस फिल्म में आपको बॉलीवुड सितारे भी दिखने वाले हैं। जान्हवी कपूर और सैफ अली खान का अब तक सिर्फ एक टीजर आया, जो काफी दमदार है। फिल्म में आपको लाल समंदर की कहानी दिखाई जाएगी।


कब रिलीज होगी 'देवरा'? (JR.NTR Movie Devara Release Date)

बता दें कि जूनियर एनटीआर की ये फिल्म दो अलग-अलग पार्ट्स में रिलीज होगी। फिल्म 300 करोड़ रुपये के बजट (JR.NTR Movie Devara Budget) में बन रही है। इस फिल्म को कोरताला शिवा बना रहे हैं। जबकि, अनिरुद्ध रविचंदर ने फिल्म का म्यूजिक कंपोज किया है। बता दें कि फिल्म का पहला पार्ट 5 अप्रैल, 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी।

#4 चियां विक्रम फिल्म तंगलान (Chiyaan Vikram Movie Telangana)

इस लिस्ट में चियां विक्रम की अपकमिंग फिल्म ‘तंगलान’ भी शामिल है, जिसका निर्देशन रंजीत कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी (Chiyaan Vikram Movie Telangana Story In Hindi) सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में आपको कर्नाटक के कोलार जिले की कहानी दिखाई जाएगी, जहां एक सोने की खदान है। यहां काम करने वाले मजदूरों के इर्द गिर्द घूमती कहानी आपको दिखाई जाएगी। फिलहाल, फिल्म की रिलीज डेट (Chiyaan Vikram Movie Telangana Release Date) का ऐलान अभी नहीं किया गया है।


#5 थलपति विजय की फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (Thalapathy Vijay Movie The Greatest of All Time)

थलपति विजय की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ भी लिस्ट में शामिल है। फिलहाल, इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। खबरों की मानें, तो यह थलपति विजय के करियर की सेकंड लास्ट पिक्चर होगी। इसके बाद वो एक और फिल्म करेंगे, जो ‘थलपति 69’ होगी। फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ का बजट 1000 करोड़ रुपये (Thalapathy Vijay Movie The Greatest of All Time Budget) बताया जा रहा है। फिल्म में विजय डबल रोल में दिखाई देने वाले हैं। ये एक साइंस फिक्शन फिल्म बताई जा रही है, जो टाइम ट्रैवलिंग को लेकर होगी। इस फिल्म को साल 2024 में रिलीज (Thalapathy Vijay Movie The Greatest of All Time Release Date) किया जाएगा।



Tags:    

Similar News