कैंसर पीड़ित मरीज ने अजय देवगन से की ये खास अपील

पर्चे में मरीज नानकराम ने कहा कि शराब, सिगरेट, और गुटखा के विज्ञापन करना गलत है। उन्होंने अपील की है इस तरह की गंदी चीजों का विज्ञापन नहीं करना चाहिए।;

Update:2019-05-05 21:04 IST

जयपुर: राजधानी जयपुर के 40 वर्षीय कैंसर पीड़ित मरीज ने बालीवुड कलाकार अजय देवगन से समाज के हित में तम्बाकू उत्पादों का विज्ञापन नहीं करने की सार्वजनिक अपील की है।

मरीज के परिजनों ने बताया कि मरीज बालीवुड कलाकार देवगन का प्रशंसक है और उन उत्पादों का प्रयोग करता था जिसका देवगन ने विज्ञापन किया है, लेकिन अब उसे अहसास हुआ है कि तम्बाकू ने उसकी और उसके परिवार की जिंदगी बर्बाद कर दी है।

ये भी पढ़ें...अजय देवगन की नई फिल्म का फर्स्ट पोस्टर आया सामने

कैंसर पीड़ित मरीज नानकराम ने बालीवुड कलाकार अजय देवगन को संबोधित करते हुए करीब एक हजार पर्चे राजधानी के सांगानेर, जगतपुरा और आसपास की क्षेत्रों में वितरित करवाये हैं और दीवारों पर चिपकवाये हैं। पर्चे में बताया गया है कि किस प्रकार तम्बाकू के सेवन से वह और उसका परिवार बर्बाद हो गया।

मरीज के पुत्र दिनेश मीणा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ‘‘मेरे पिता नानकराम मीणा ने कुछ वर्ष पूर्व तम्बाकू चबाना शुरू किया था और उसी ब्रांड का प्रयोग करते थे जिसका विज्ञापन अजय देवगन ने किया।

ये भी पढ़ें...अजय देवगन इस वजह से खाली कर रहे 2 करोड़ का बंग्ला, ढूंढ रहे हैं किराये का मकान

मेरे पिता देवगन से प्रभावित थे, लेकिन उनकी चिकित्सीय जांच में उन्हें कैंसर की बीमारी से पीड़ित पाया गया है, उनका मानना है कि इतने बड़े स्टार को इस तरह के उत्पादों का विज्ञापन नहीं करना चाहिए।’’

पर्चे में मरीज नानकराम ने कहा कि शराब, सिगरेट, और गुटखा के विज्ञापन करना गलत है। उन्होंने अपील की है इस तरह की गंदी चीजों का विज्ञापन नहीं करना चाहिए।

दो बच्चों के पिता कैंसर पीड़ित नानकराम बीमारी से पूर्व एक चाय की दुकान चलाया करते थे। अब बोल नहीं सकते और परिवार का पालन पोषण अब वे जयपुर के सांगानेर कस्बे में घरों में दूध बेचकर करते हैं।

ये भी पढ़ें...अजय देवगन ने ऐसा क्या किया जो कंगना की बहन ने उन्हें सरेआम किया जलील

 

 

Tags:    

Similar News