क्या Akshay Kumar और Salman Khan में लड़ाई हो गई है, अक्षय कुमार ने बताई सच्चाई

Akshay Kumar On Salman Khan: अक्षय कुमार बिग बॉस 18 के फिनाले में क्यों नहीं मिले सलमान खान से बताई सच्चाई देखें वीडियो;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2025-01-21 09:25 IST

Akshay Kumar Salman Khan Controversy (Image Credit-Social Meida)

Akshay Kumar Salman Khan Controversy:  बॉलीवुड में कुछ स्टार्स ऐसे हैं जिनको किसी के पहचान की जरूरत नहीं है। उसी में से एक हैं सलमान खान और अक्षय कुमार भले ही अक्षय कुमार के लिए बीते कुछ साल सहीं ना रहे हो क्योंकि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उतना अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई हैं। लेकिन इसके बावजूद भी अक्षय कुमार बैक टू बैक फिल्में करते रहते हैं। आने वाले दिनों में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्काई फोर्स (Sky Force Movie) में नजर आएंगे। तो वहीं वो फिल्म के प्रमोशन में अभी से जुट गए हैं। इन सबके बीच अक्षय कुमार और बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान (Salman Khan) के बीच एक नई कंट्रोवर्सी ने जन्म ले लिया है। जिसके बारे में अब जाकर खुलकर अक्षय कुमार ने बात की है। 

अक्षय कुमार ने बताया क्यों नहीं मिले सलमान खान से (Akshay Kumar Clears Up Controversy With Salman Khan)-

अक्षय कुमार की 24 जनवरी 2025 को स्काई फोर्स फिल्म रिलीज हो रही है। जिसमें उनके साथ वीर पहाड़िया और सारा अली खान नजर आने वाले हैं। तो वहीं इस समय Akshay Kumar  इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इन सबके बीच अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म Sky Force की पूरी टीम Bigg Boss 18 के ग्रांड फिनाले में पहुँची हुई थी। खबरें यहाँ तक आई थी कि अक्षय कुमार भी सेट पर गए थे लेकिन सलमान खान (Salman Khan) से मिले बिना वापस लौट आए क्योंकि सलमान खान सेट पर देर से पहुँचे थे। 

जिसपर अब जाकर अक्षय कुमार ने मीडिया के सामने खुलकर बात की है उन्होंने बताया कि उनको कोई काम था इसलिए वो सलमान खान से नहीं मिल पाए लेकिन उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) से फोन पर बात की थी। जैसा की आप इस वीडियो में देख सकते हैं। 


इन सबके बीच नेटिजन्स अक्षय कुमार को ट्रोल करने लगे कहने लगे कि गलत बोलता तो भाई इसका करियर खा जाता, तो वहीं कुछ यूजर्स ने अक्षय कुमार की तारीफ की है।

Tags:    

Similar News