Bibek And Srijana Last Video: बिबेक पंगेनी का आखिरी वीडियो, पत्नी श्रीजना की हालत देख कांप जाएगी रूह
Bibek And Srijana Last Video: बिबेक की मौत से श्रीजना बुरी तरह टूट गईं हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो देख यूजर्स का कलेजा मुंह को आ गया है।;
Bibek And Srijana Last Video: सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक कपल का नाम तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है, जिस कपल की सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है वह इंटरनेट की दुनिया में बेहद मशहूर है, दरअसल हम बात कर रहें हैं बिबेक पंगेनी और श्रीजना सुबेदी की। बिबेक पंगेनी और श्रीजना सुबेदी की प्रेम कहानी ने हर किसी की आंखों में आंसू ला दिया है। जी हां! बिबेक और श्रीजना ने प्रेम का नया उदाहरण सेट कर दिया है। बिबेक पंगेनी लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे, लेकिन कुछ दिन पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। बिबेक की मौत से श्रीजना बुरी तरह टूट गईं हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो देख यूजर्स का कलेजा मुंह को आ गया है।
बिबेक पंगेनी का आखिरी वीडियो (Bibek Last Video Viral)
नेपाल का एक वायरल कपल (बिबेक पंगेनी और श्रीजना सुबेदी) अपनी वीडियोज की वजह से सोशल मीडिया पर बेहद मशहूर हो गए थे, दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी कर ली। दोनों अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी चीजें इंटरनेट पर शेयर करते थे। इस कपल की तगड़ी फैन फॉलोइंग हो गई थी, लेकिन इनकी खुशियों को इस तरह नजर लगी कि किस्मत ने इस लवेबल कपल को हमेशा के लिए अलग कर दिया।
साल 2022 में पता चला कि बिबेक पंगेनी को ब्रेन कैंसर है, गंभीर बीमारी का पता चलने के बाद भी कपल ने हार नहीं मानी, बिबेक पंगेनी की हालत दिनों दिन खराब होती गई, लेकिन श्रीजना सुबेदी हर एक मुश्किल वक्त में अपने पति के साथ खड़ी रहीं, वे सोशल मीडिया पर वीडियोज भी शेयर करतीं रहतीं थीं, लेकिन हाल ही में बिबेक पंगेनी जिंदगी की जंग हार गए, बिबेक पंगेनी के निधन की खबर सुन हर किसी का दिल पसीज गया। कई सितारों ने भी बिबेक पंगेनी को श्रद्धांजलि दी और श्रीजना सुबेदी के समर्पण की तारीफ की। इसी बीच बिबेक पंगेनी का आखिरी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें श्रीजना सुबेदी भी नजर आ रहीं हैं। श्रीजना सुबेदी अंतिम संस्कार के समय फूट फूटकर रोते दिख रहीं हैं, उनकी हालत देख यूजर्स की आँखें भर आईं हैं। यहां देखें वीडियो -