Sushmita Sen Lalit Modi: ललित मोदी की बेटी बहुत खूबसूरत हैं, कैसी बनेगी नई माँ सुष्मिता सेन से

Lalit Modi Daughter Alia Modi:ललित मोदी की पहली पत्नी मीनल मोदी की शादी से उन्हें 2 बच्चे है। आइये देखते हैं ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी की बेहद खूबसूरत तस्वीरें।

Update: 2022-07-16 04:49 GMT

Lalit Modi Daughter Alia Modi (Image Credit-Social Media)

Lalit Modi Daughter Alia Modi: पूर्व विश्व सुंदरी और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। ललित मोदी की पहली पत्नी मीनल मोदी का कुछ साल पहले कैंसर के चलते निधन हो गया था। दोनों की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प रही है। दरअसल मीनल,ललित मोदी की मां की सहेली थीं, वे ललित मोदी से उम्र में करीब 10 साल बड़ी थीं। दोनों की एक बेटी है जो बेहद खूबसूरत है। आइये देखते हैं ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी की बेहद खूबसूरत तस्वीरें।

 ललित मोदी की पहली शादी 1991 में मीनल नाम की लड़की से हुई थी, जो उनकी मां की सहेली थी। इस शादी से उन्हें 2 बच्चे पैदा हुए उनके बेटे का नाम रुचिर है वही उनकी बेटी आलिया है। जो बेहद खूबसूरत है।

Lalit Modi Daughter Alia Modi (Image Credit-Social Media)

 आपको बता दें आलिया मोदी की इसी साल एक फॉरेनर लड़के से शादी हुई है।

Lalit Modi Daughter Alia Modi (Image Credit-Social Media)

 आलिया ललित और उनकी दिवंगत पत्नी मीनल की बड़ी बेटी है। जिसका जन्म 9 मार्च 1993 को हुआ था। 29 साल की आलिया ने इसी साल मई में अपने बॉयफ्रेंड ब्रेट कार्लसन के साथ सात फेरे लिए थे।

Lalit Modi Daughter Alia Modi (Image Credit-Social Media)

 बता दें आलिया और उनके बॉयफ्रेंड ब्रेट कार्लसन की शादी की तस्वीरें खुद ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की थी। जिसमे ललित की खूबसूरत बेटी आलिया और उनके दामाद एक साथ नजर आ रहे थे।

Lalit Modi Daughter Alia Modi (Image Credit-Social Media)

 ललित मोदी की बेटी आलिया के सामने कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी फीकी नज़र आतीं हैं। 

Lalit Modi Daughter Alia Modi (Image Credit-Social Media)

 ललित मोदी की दिवंगत पत्नी मीनल मोदी भी काफी खूबसूरत थीं वहीँ उनकी बेटी भी बहुत खूबसूरत हैं। 

Tags:    

Similar News