GOOD NEWS:पद्मावत पर बैन, पैडमैन को किया टैक्स फ्री, राज्य सरकार ने की घोषणा
जयपुर: अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' को राजस्थान सरकार ने टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी है। सामाजिक संदेश देने वाली इस फिल्म को लेकर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ये आज शुक्रवार को ये घोषणा की। वसुंधरा राजे आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा उनका अभिनंदन करने के लिए आयोजित समारोह में बोल रही थीं और इसी दौरान उन्होंने ये घोषणा की। नौ फरवरी को रिलीज हुई 'पैडमैन' में राधिका आप्टे और सोनम कपूर भी लीड रोल में हैं।
यह पढ़ें...द रीमिक्स के रुप में नया अनोखा SHOW, इसमें होगी 10 टीम
रिलीज होने के एक हफ्ते में ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 62.87 करोड़ की कमाई कर चुकी है. पैडमैन’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 2750 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. अक्षय कुमार सहित पैडमैन की पूरी स्टारकास्ट इस कमाई से बहुत खुश है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म इस वीकेंड भी अच्छी कमाई कर सकती है। आज सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी की फिल्म ‘अय्यारी’ भी रिलीज हो रही है। ‘अय्यारी’ भी ‘पैडमैन’ के साथ 25 जनवरी रिलीज होने वाली थी लेकिन जैसे ही ‘पद्मावत’ की घोषणा हुई इस फिल्म की रिलीज डेट टल गई और तब से कई बार टल चुकी है। अब ये फिल्म फाइनली रिलीज हो चुकी है. देखना ये है कि ‘पैडमैन’ की टक्कर में ये फिल्म चल पाती है या नही।