VIDEO: कपिल शर्मा के आए इतने बुरे दिन, अखबार और चाय को पड़े लाले!

Update:2018-03-08 13:53 IST

नई दिल्ली: कॉमेडी की दुनिया के सरताज व फैंस के दिलों की जान कपिल शर्मा इनदिनों अपने नए शो को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के बाद अब वो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' लेकर आने वाले हैं।

लेकिन ये क्या! कपिल को तो खाने-पीने के साथ-साथ अखबार और चाय तक के लाले पड़ गए हैं लेकिन अगर आप भी कपिल से जुड़ी ऐसी खबरों को सच मान रहे हैं, तो आप गलत सोच रहे हैं। जी हां। दरअसल, सोशल मीडिया पर कपिल की गरीबी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह लोगों से उधारी पर हर चीज मांगते हुए नजर आ रहे हैं।

लेकिन बता दें कि, ये वीडियो उनके जल्द आने वाले शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' का ट्रेलर है। टीजर में कपिल अपने घर की नौकरानी से बात करते हुए देखे जाते हैं। कपिल नौकरानी से अखबार मांगते हैं तो वह कहती है, ‘ अखबार में नो उधार, ऐसा पेपर वाला बोलके गया है’। फिर कपिल चाय मांगते हैं, तो नौकरानी कहती है, ‘पहले का हिसाब दो, फिर दूध लो ऐसा दूध वाला बोलकर गया है।’

कपिल टीवी चलाते हैं तो टीवी में भी लिखा आता है, ये सुविधा आपकी आर्थिक स्थिति और बिल न भरने की वजह से बंद कर दी गई है। इस पर नौकरानी बोलती है, ऐसा केबल वाला भी बोलकर गया है। आगे नौकरानी बोलती है, ‘कल से मैं भी काम पर नहीं आएगी।’ कपिल बोलते हैं दो कपड़े धो कर बातें सुना रही हो दीदी, कल को ऐसा न हो मैं वॉशिंग मशीन ही दिला दूं।

तो आइये आपको भी दिखाते है कपिल का ये हंसी से लोटपोट कर देने वाला जबरदस्त वीडियो-

Tags:    

Similar News