सिल्वर स्क्रीन पर ‘तेरी भाभी है पगले’ 13 जुलाई से जलवा बिखेरने आ रही है

Update:2018-07-08 15:22 IST

मुंबई : इंतजार की घडियां समाप्त होने वाली हैं, Nostrum Entertainment की बहुप्रतीक्षित कॉमेडी फिल्म ‘तेरी भाभी है पगले’ 13 जुलाई को सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली है। फिल्म में कृष्णा, राजनीश दुग्गल मजेदार भूमिकाओं में हैं।

ये भी देखें : सुन भाई ‘तेरी भाभी है पगले’,’टकीला शॉट’ लगाने को हो जाओ तैयार

मल्टी स्टारर ‘तेरी भाभी है पगले’ की कहानी एक मज़ेदार लव स्टोरी को शूट करने पर आधारित है।

ये भी देखें : ‘तेरी भाभी है पगले’ का ट्रेलर रिलीज, 20 घंटे में 17 लाख लोगों ने देखा

कॉमेडी के हैवी डोज वाली इस फिल्म के पार्टी सॉंग ‘टकीला शॉट’ ने हंगामा मचा रखा है। इस सॉंग में कृष्णा अभिषेक, राजनीश दुग्गल और नाज़िया हुसैन फुल्टू मस्ती में डांस करते नजर आ रहे हैं।

सुनिए नया लव सॉंग, दिल में उतर जाएगा

Full View

Tags:    

Similar News