Thalapathy Vijay ने अपनी अपकमिंग मूवी GOAT के लिए चार्ज किया सलमान व शाहरूख खान से भी ज्यादा फीस
The Greatest Of All Time Vijay: थलापति विजय साउथ सिनेमा के सबसे फेमस एक्टर में से एक है, इनकी अपकमिंग फिल्म GOAT का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है, इस फिल्म की शूटिंग शुरू..;
Thalapathy Vijay Movie The Greatest Of All Time: साउथ के सुपर स्टार थलापति विजय इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म थलापति 68 (Thalapathy68) द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT) की वजह से चर्चा का विषय बने हुए है। थलापति विजय (Thalapahty Vijay)भारत के प्रसिद्थ एक्टर्स में से एक है व तमिलनाडु के अलावा, उनके प्रशंसक आपको दुनिया भर में मिल जाएंगे। बता दे कि विजय के प्रशंंसक केरल (Kerla Vijay Fans) में भी अत्याधिक मात्रा में है। अभिनेता अपने फैंस से 14 साल बाद मिलने जा रहे है। विजय ने इससे पहले 2011 में अपनी फिल्म कवलन के लिए शूटिंग की थी। अब वो 14 साल बाद वापसी करने जा रहे है। जिसके बाद विजय के फैंस #VijayStromHitsKerla ट्रेंड करा रहे है। विजय केरल में अपनी अपकमिंग मूवी The Greatest Of All Time की शूटिंग के लिए गए हुए है। बता दे कि इस फिल्म के लिए विजय ने एक अच्छी-खासी पेंमेंट (Thalapathy69: Vijay's Salary) वसूली
थलपति विजय ने द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम फीस (How much Vijay got paid for GOAT movie)-
रिपोर्ट्स कि माने तो अभिनेता विजय (Thalapathy Vijay) ने GOAT में अपनी भूमिका के लिए 200 करोड़ रुपये चार्ज किया हैं। खबरो कि माने तो थलपति 69 के लिए इससे ज्यादा फीस ले सकते है। जोकि संभावित रूप से थलपति 69 (Thalapathy69) के लिए 250 करोड़ रुपये हो सकती है। यदि यह बात सच है, तो थलपति विजय इंडियन फिल्म इंड्रस्टी में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अबतक के एक्टर बन सकते है। इससे पहले रजनीकांत, सलमान खान, शाहरूख खान व अक्षय कुमार का नाम इस लिस्ट में शामिल था।
थलपति विजय मूवी द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम रिलीज डेट (The Greatest Of All Time Vijay Release Date)-
थलपति विजय की अगली फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT Vijay Movie) है, का फर्स्ट लुक पोस्टर 31 दिसंबर 2023 को जारी किया गया था। पोस्टर में थलपति विजय (Thalapathy Vijay) डबल रोल में नजर आ रहे है। और ऊपर फाइटर प्लेन भी है। पीछे एक पैराशूट भी पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके साथ एक कैप्शन भी था "प्रकाश अंधेरे को भस्म कर सकता है लेकिन अंधेरा प्रकाश को नहीं खा सकता।" द ग्रेटेस्ट ऑल टाइम कब रिलीज (GOAT Release Date)होगी, इसको लेकर मेकर्स द्वारा अभी तक किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन फिर भी उम्मीद है कि फिल्म 2024 के अंत तक रिलीज हो जाएगी।
थलपति विजय मूवी द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम कास्ट (Cast Of The Greatest Of All Time)-
द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT) का निर्देशन वेंकट प्रभु ने किया है। यह वेंकट प्रभु (Venkat Prabhu) और थलपति विजय (Thalapathy Vijay) की पहली फिल्म है। फिल्म में माइक मोहन, प्रशांत, प्रभु देवा, स्नेहा, लैला, जयराम, मीनाक्षी चौधरी और योगी बाबू जैसे कलाकार नजर आएंगे।