Thangalaan Trailer Out: केजीएफ की रियल कहानी बताएगी थंगालान, ट्रेलर जारी
Thangalaan Trailer Review: चियान विक्रम की मोस्ट अवेटेड फिल्म Thangalaan का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया।;
Thangalaan Trailer Out: साउथ के सुपरस्टार चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) की अगली फिल्म का निर्देशन पा रंजीत कर रहे हैं। इस फिल्म का नाम थंगालान (Thangalaan Movie) है। ये इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। फिल्म में मालविका मोहनन व पार्वति मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। थंगलान एक पैन-इंडिया फिल्म है। जोकि तमिल, तेलुगु, मलायालम, कन्नड़ व हिंदी में रिलीज होगी। इस फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। चियान विक्रम का आज जन्मदिन (Chiyaan Vikram Birthday) है, जिसपर फिल्म के निर्मताओं ने उनके इस फिल्म की एक छोटी-सी छलक दिखाई है। वीडियों में चियान विक्रम का अपनी भूमिका के प्रति गहन समर्पण दिख रहा है। और ये उनकी अबतक की सबसे कठिन प्रयासो वाली फिल्म है। ये चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों (Thangalaan Movie) में से एक फिल्म हो सकती है। चलिए जानते हैं, फिल्म का ट्रेलर(Thangalaan Trailer) रिलीज कर दिया गया है।
चियान विक्रम की फिल्म थंगालान का ट्रेलर रिव्यू ( Thangalaan Trailer Review In Hindi)-
साउथ के सुपरस्टार चियान विक्रम की इस साल की सबसे चर्चित फिल्म Thangalaan का हर किसी को इंतजार है। फिल्म की छोटी-सी झलक Chiyaan Vikram के जन्मदिन के अवसर पर दिखाई गई थी। अब जाकर चियान विक्रम की फिल्म Thangalaan के ट्रेलर रिलीज को लेकर ताजा अपडेट सामने आए हैं। बता दे कि चियान विक्रम की फिल्म Thangalaan का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। Thangalaan का ट्रेलर देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। चियान विक्रम का एक अलग अंदाज देखने को मिला है। थंगालान में यश की फिल्म KGF की रियल कहानी को दर्शाया जाएगा।
Thangalaan Story: केजीएफ की वास्तविक कहानी को बताएगी थंगालन, पढ़े फिल्म की कहानी
चियान विक्रम थंगालान कब रिलीज होगी (Thangalaan Movie Release Date)-
साउथ के फेमस एक्टर चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) की फिल्म थंगालान (Thangalaan Movie) इस साल की सबसे ज्यादा धमाकेदार व दमदार फिल्म में से एक होने वाली है। फिल्म में चियान विक्रम का किरदार काफी प्रभावित करने वाला है। चियान विक्रम के जन्मदिन के अवसर पर फिल्म की एक झलक पेश की गई है। लेकिन अभी तक मेकर्स ने ये नहीं बताया है कि फिल्म थंगालन कब रिलीज होगी। लेकिन रिपोर्ट्स कि माने तो फिल्म थंगालान 15 अगस्त 2024 में रिलीज (Thangalaan Release Date) होगी।
थंगालान मूवी कास्ट (Thangalaan Movie Cast)-
थंगालान फिल्म (Thangalaan Movie) में विक्रम, पार्वती थिरुवोथु और मालविका मोहनन के अलावा, फिल्म में पसुपति, हरि कृष्णन, डैनियल कैल्टागिरोन, प्रीति करण और वेट्टई मुथुकुमार भी हैं। फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियोज की सुश्री ज्योति देशपांडे और स्टूडियो ग्रीन फिल्म्स के श्री केई ज्ञानवेलराजा ने पा रंजीत नीलम प्रोडक्शंस के सहयोग से किया है।
थंगालन मूवी की कहानी क्या है? (Thangalaan Movie Story In Hindi)-
थंगालन फिल्म(Thangalaan Movie) की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। ये एक दमदार फिल्म है। थंगालन फिल्म में कोलार गोल्ड फील्ड्स की कहानी को दिखाया जाएगा। फिल्म की पूरी कहानी फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगी।