The Kapil Sharma Show: निरहुआ ने शेयर किया रवि किशन, मनोज तिवारी के बीच का किस्सा, हंस हंस कर लोटपोट हो जायेंगे आप
The Kapil Sharma Show: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के स्टार्स अपकमिंग सीसीएल 2023 को बढ़ावा देने के लिए कॉमेडी रियलिटी शो में आए।;
The Kapil Sharma Show: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के स्टार्स अपकमिंग सीसीएल 2023 को बढ़ावा देने के लिए कॉमेडी रियलिटी शो में आए। ये सभी तीन साल के लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट लीग में नज़र आएंगे जिसका अब आयोजन किया जाने वाला है। वहीँ ये सितारे टेलीविज़न के पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो पर पहुंचे तो होस्ट कपिल शर्मा ने उनसे कुछ सवाल पूछे और उन्होंने सीसीएल की अनसुनी कहानियां शेयर कीं। द कपिल शर्मा शो में कई क्रिकेट टीमें मौजूद थीं और उनमे से एक थी भोजपुरी दबंग टीम। भोजपुरी दबंग से वहां निरहुआ और मनोज तिवारी मौजूद थे और कपिल ने रवि किशन और मनोज तिवारी के बीच हुई नोकझोंक के बारे में पूछा। इसपर निरहुआ ने सीसीएल की एक घटना शेयर की।
शो पर निरहुआ ने रवि किशन और मनोज तिवारी के लिए कही ये बात
कपिल शर्मा शो पर निरहुआ ने रवि किशन और मनोज तिवारी से जुडी कुछ ऐसी बात शेयर की कि सभी हंस हंस के लोटपोट हो गए। कपिल शर्मा ने पूछा, "अगर कभी आप और रवि भैया एक ही टीम में हो तो ऐसे नहीं होता कि दोनो बैटिंग कर रहे हो तो एक बंदा भागे ही ना कि ये तो उनके हिससे का रन हो जाएगा।" निरहुआ ने कहा कि ऐसा वाकई में हुआ है। उन्होंने कहा, “मुझे जिम्मेदारी मिली एक बार के कप्तान तो एक ही रहेंगे पर उनको (रवि किशन) को लाना है कैसे लाएं? तो मैं बोला एक आइडिया है कि आप (मनोज तिवारी) नहीं खेलोगे , वो बोले ठीक है लेकिन ओपनिंग मैं करूंगा (मनोज तिवारी) दूसरे साइड पर वो रहेगा। फ़िर इनको याद आया तो उन्हें मुझे बुलाके बोला कि पहले उसे समझा उसके सामने मैं रहूंगा तो गेंद को मारना है मुझे नहीं मारना है।”
कॉमेडी रियलिटी शो में सभी ने खूब मस्ती की, मनोज तिवारी ने सभी के लिए इस पल को और भी यादगार बनाने के लिए गाने गाए। भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ साथ सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग को प्रमोट करने के लिए साउथ इंडस्ट्री के खिलाड़ी भी शो पर पहुंचे थे।