Adah Sharma के फैंस के लिए बुरी खबर! अस्पताल में भर्ती हैं एक्ट्रेस, सफर के दौरान हुआ हादसा
Adah Sharma: अगर आप भी अदा शर्मा के फैंस हैं, तो आपके लिए एक बुरी खबर है। जी हां...आइए आपको विस्तार से बताते हैं क्या है पूरा मामला?;
Adah Sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा पिछले काफी समय से सुर्खियों में है। कुछ समय पहले अदा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' रिलीज हुई थी, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था। हालांकि, इतने विवाद के बाद भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था, लेकिन इस कामयाबी के साथ-साथ एक्ट्रेस को काफी नफरत का सामना भी करना पड़ा था, लेकिन इस बीच अदा शर्मा के साथ कुछ ऐसा हो गया है, जिससे उनके फैंस काफी ज्यादा परेशान हैं।
अचानक बिगड़ी अदा शर्मा की तबीयत
दरअसल, अदा शर्मा अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'कमांडो' के प्रमोशन के लिए जा रही थीं, तभी उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस काफी ज्यादा स्ट्रेस में थीं और उन्हें लूज मोशन भी हो रहे थे। फिलहाल, एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है। अदा शर्मा की तबीयत के बारे में सुनकर उनके फैंस काफी ज्यादा परेशना हो गए हैं और उनकी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
जल्द रिलीज होने वाली है 'कमांडो'
'द केरल स्टोरी' के बाद अब अदा शर्मा बहुत जल्द वेब सीरीज 'कमांडो' में नजर आएंगी। इस सीरीज में अदा शर्मा के साथ लीड रोल में प्रेम लीड रोल मे है, जो इस सीरीज से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। इन दोनों के अलावा इसमें अमित सियाल, तिग्मांशु धूलिया और मुकेश छाबड़ा जैसे स्टार भी नजर आने वाले हैं। सीरीज 11 अगस्त 2023 को डिज्नी हॉटस्टार प्लस पर रिलीज की जाएगी।
'द केरल स्टोरी' ने अदा शर्मा की बदल दी किस्मत
'द केरल स्टोरी' से पहले भी अदा शर्मा ने कई फिल्मों में काम किया था, लेकिन जो नाम उन्हें 'द केरल स्टोरी' के बाद मिला है, वह पहले किसी फिल्म से नहीं मिला। इस फिल्म की स्टोरी की बात करें, तो फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे केरला में कई महिलाओं को धर्म के नाम पर बहलाया गया और मुस्लिम धर्म स्वीकार कराकर उन्हें आतंकवाद संगठन से कनेक्ट किया गया।
इस फिल्म को लेकर देशभर में खूब बवाल मचा था। कई राज्यों में तो इस फिल्म को बैन कर दिया गया था, लेकिन बावजूद इसके फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी।