इन TOP-5 TV ‘एक्ट्रेसस’ की ‘तलाक’ के बाद बदली किस्मत, 1 नजर में देखें पूरी LIST…

Update:2018-06-18 11:57 IST

चारू खरे

लखनऊ: बॉलीवुड के चमकते सितारे हो या छोटे परदे के एक्टर-एक्ट्रेस अक्सर ऐसा कहा जाता है कि, तलाक या ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेसस का अभिनय सफ़र खत्म हो जाता है, लेकिन यह पूरी तरह से सच नहीं है। दरअसल, आज हम टॉप-5 उन टीवी एक्ट्रेसस को लेकर आएं हैं, जिनके करियर ने तलाक के बाद आसमां की ऊँचाइयों में छलांग मारी।

तो आइये देखते हैं वो टॉप लिस्ट-

जेनिफ़र विंगेट

करन सिंह ग्रोवर ने दिल मिल गए और कसौटी ज़िंदगी की कोस्टार जेनिफर विंगेट से शादी की थी। पर कुछ सालों बाद ही दोनों के बीच दरार की खबरें आने लगीं। इसके बाद करन की जिंदगी में बॉलीवुड दिवा बिपाशा बसु ने इंट्री ली और करन ने जेनिफर को तलाक दे दिया।

जेनिफ़र विंगेट आज टीवी इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम है, सीरियल ‘बेहद’ ने जहां उनके फैन्स की फेहरिस्त को और लंबा कर दिया तो वहीँ उनका नया शो ‘बेपनाह’ टीवी की दुनिया का टॉप-4 लिस्ट में शुमार हो चुका है।

श्वेता तिवारी-

‘कसौटी जिंदगी की’ फेम ‘प्रेरणा’ उर्फ़ श्वेता त्रिपाठी ने अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत सारी मुश्किलों का सामना किया। इतना ही नहीं बल्कि वह घरेलु हिंसा का शिकार भी बनीं लेकिन, फ़िलहाल शादी के 9 साल बाद उन्होनें भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता राजा चौधरी से तलाक ले लिया था। इसके बाद वो बिग बॉस की विनर भी बनीं और शोज में भी नजर आई।

रशिम देसाई-

सीरियल ‘उतरन’ की तपस्या और रियल लाइफ की रशिम और नन्दीश संधू की जोड़ी सबसे बेस्ट जोड़ियों की लिस्ट में शुमार हुआ करती थी लेकिन, रश्मि ने तलाक के लिए नंदीश के कैसेनोवा नेचर को जिम्मेदार ठहराया और शादी के कुछ सालों बाद ही दोनो ने तलाक ले लिया था।

लेकिन इसके बाद नन्दीश की जिंदगी में कोई ख़ास बदलाव नहीं आए पर रशिम को सीरियल्स के बहुत सारे ऑफर्स मिलने लगे।

ये भी पढ़ें - विराट कोहली ! आपके रहते हुए ये किसने सुना दी ‘अनुष्का’ को खरी-खोटी

शिल्पा शिंदे-

शिल्पा शिंदे और रोमित राज एक सीरियल के दौरान नजदीक आये थे दोनों के बीच काफी घहरा रिश्ता था। इतना ही नहीं बल्कि शिल्पा की शादी के कार्ड तक छप चुके थे लेकिन फिर कुछ अनबन हुई और शिल्पा ने शादी से पहले ही ये रिश्ता तोड़ दिया।

इसके बाद रोमित राज तो टीवी पर नजर नहीं आये लेकिन शिल्पा ने लगातार सफलता हासिल की और बिग बॉस जीतने से लेकर एक से एक मुकाम हासिल किया।

दिव्यांका त्रिपाठी-

‘बनूँ मैं तेरी दुल्हन’ और ‘ये हैं मोह्बत्तें’ फेम एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के रिश्तों की बात करें तो दोनों का रिश्ता सात साल के लम्बे संबंध के बाद टूट गया।

इतना ही नहीं बल्कि हर्षद ने दिव्यांका पर काफी आरोप भी लगाए, फिलहाल दिव्यांका ने 2017 में को-स्टार विवेक से शादी कर ली और तब से वह टीवी की फेवरिट बहू के साथ-साथ रियल लाइफ की फेवरिट बहू- पत्नी भी बन गयीं हैं।

Similar News