Tunisha Sharma: तुनिषा शर्मा की मां ने खोले 4 राज, एक्ट्रेस का आखिरी मैसेज सुनाते हुए शीजान के परिवार पर लगाए कई आरोप
Tunisha Sharma Case: तुनिषा शर्मा केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। एक ओर टीवी एक्टर शीजान खान (Shezaan khan) का परिवार उन्हें बेगुनाह साबित करने के लिए अपना पक्ष रख रहा।;
Tunisha Sharma Case: तुनिषा शर्मा केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। एक ओर टीवी एक्टर शीजान खान (Shezaan khan) का परिवार उन्हें बेगुनाह साबित करने के लिए अपना पक्ष रख रहा तो वहीं दूसरी ओर हाल ही में तुनिशा शर्मा की मां (Tunisha Sharma Mother Vinita Sharma) ने एक इंटरव्यू के दौरान शीजान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल तुनिषा की मां विनीता शर्मा ने एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में 4 बड़े खुलासे किए हैं।
तुनिषा शर्मा की मां ने किए पैसों को लेकर खुलासे
एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मां ने पैसे ना देने को लेकर कहा कि उन्होंने पिछले तीन महीनों में अपनी बेटी तुनिषा को 3 लाख रुपये ट्रांसफर किए हैं। उनकी बेटी उनसे बहुत प्यार करती थी और वह उनसे कुछ भी नहीं छुपाती थी। वहीं हाल ही में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीजान खान की मां और बहनें फलक और शफक नाज़ ने कहा था कि तुनिषा अपनी मां से परेशान थी।
तुनिषा से उनकी मां के थे अच्छे संबंध
इतना ही नहीं वनिता शर्मा ने यह भी खुलासा करते हुए कहा कि तुनिषा और मेरे बीच काफी अच्छे संबंध थें। इसके बाद विनीता शर्मा ने अपनी बेटी तुनिशा शर्मा का एक वॉइस मैसेज भी सुनाया। इसमें तुनिशा को कहते हुए सुना जा सकता है कि 'मम्मा मैं आपको बता नहीं सकती कि मैं आपसे कितनी ज्यादा मोहब्बत करती हूं। आप मेरे लिए जो भी करती हो, मैं आपको बता नहीं सकती, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं, मैं जल्दी घर आऊंगी और फिर आपके साथ सोऊंगी।'
तुनिषा का गला दबाने के आरोप पर विनीता शर्मा का खुलासा
कुछ दिन पहले ही शीजान के परिवार ने विनीता शर्मा पर कई आरोप लगाया थे। जिसके बारे में खुलासा करते हुए तुनिषा शर्मा की मां विनीता शर्मा ने कहा कि अगर मैंने ऐसा किया होता तो वह 12-12 घंटे तक काम करती। दरअसल मैंने तुनिशा के पापा से वादा किया था कि कभी उसे दिक्कत नहीं होने दूंगी, कभी भी मैंने अपनी बच्ची को डांटा नहीं था। अगर मैने तुनिषा से जोर-जबरदस्ती के साथ काम करवाया होता तो फिर वह 12-12 घंटे तक काम करती।
शीजान खान पर तुनिषा ने खर्च किए 3 लाख रुपये
तुनिषा की मां ने एक और खुलासा किया कि उन्होंने तीन महीने में तुनिषा को 3 लाख रुपये दिए थे। लेकिन उन्हें यह समझ नहीं आ रहा था कि आखिर तुनिषा ने वो पैसे कहां खर्च किए। वहीं वनिता शर्मा ने दावा किया कि तुनिषा, शीजान को ड्रग्स के लिए पैसे देती थी। शीजान ड्रग्स लेता था और शीजान की वजह से ही तुनिषा सिगरेट भी पीने लगी थी, जबकि उसने जिंदगी में कभी भी सिगरेट को हाथ तक नहीं लगाया था। तुनिषा ने शीजान के ड्रग्स वाली बात खुद अपने दोस्तों को भी बताई थी। उन्होंने ने आगे यह कहा कि वह चाहती हैं कि शीजान का ड्रग टेस्ट करवाया जाए और सारी रिपोर्ट्स उन्हें सौंपी जाएं।