Uorfi Javed: सस्पेंड हुआ उर्फी जावेद का इंस्टाग्राम अकाउंट, जानें क्या है वजह?
Uorfi Javed: अपने फैशन के लिए मशहूर उर्फी जावेद का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद उर्फी जावेद ने दी है।;
Uorfi Javed: अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए मशहूर उर्फी जावेद आए दिन किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बनी रहती हैं। उर्फी जावेद के वीडियो आने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। हालांकि, अपने अजीबोगरीब ड्रेस के कारण उर्फी को काफी ट्रोल भी होना पड़ता है, लेकिन इससे उर्फी को कुछ खासा फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन अब लगता है ट्रोल्स के साथ-साथ इंस्टाग्राम को भी उर्फी का ये अजीबोगरीब फैशन पसंद नहीं आ रहा है। तभी तो इंस्टाग्राम ने उर्फी जावेद का अकाउंट सस्पेंड कर दिया है। जी हां...इस बात की जानकारी उर्फी जावेद ने खुद दी है।
सस्पेंड हुआ उर्फी जावेद का इंस्टाग्राम अकाउंट
दरअसल, हाल ही में उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उर्फी ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें इंस्टाग्राम की तरफ से एक मैसेज भेजा गया है। इसमें लिखा है कि - ''हमने आपका इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया है उर्फी। आपका अकाउंट लोगों को दिखाई नहीं देगा। आप अपने अकाउंट को अब इस्तेमाल नहीं कर सकती है।'' इस पोस्ट को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा- ''मैं देख रही हूं कि आज बहुत से लोगों की विश पूरी हो गई है।'' वैसे आपको बता दें कि अभी भी उर्फी जावेद का अकाउंट एक्टिव है, लेकिन कुछ पोस्ट में शो नहीं हो रहे हैं।
उर्फी के पोस्ट पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
अब उर्फी का ये पोस्ट देख बहुत से लोग खुश हो गए हैं और ये वही लोग हैं, अक्सर उर्फी जावेद को ट्रोल करते नजर आते हैं। पोस्ट के कमेंट सेक्शन में नेटिजंस कमेंट कर रहे हैं कि अच्छा हुआ उर्फी का अकाउंट डिलीट हो गया है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा- ''अच्छा है बंद हो गया।'' इस कमेंट पर उर्फी जावेद ने जवाब भी दिया है, उन्होंने लिखा- ''बिल्कुल तुम्हारे दिमाग की तरह।'' अब उर्फी का ये पोस्ट और कमेंट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अपने फैशन ने बनाई उर्फी ने पहचान
उर्फी को हमेशा से जिस फैशन के लिए ट्रोल किया गया है आखिर में वही फैशन सेंस उनकी पहचान बना है। जी हां...उर्फी हमेशा अपने अजीबो-गरीब आउटफिट को लेकर ट्रोल होती रहती हैं, लेकिन अपने इसी फैशन के कारण आज वह सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं। उर्फी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक वक्त था, जब कोई भी डिजाइनर उर्फी को अपनी ड्रेस देने के लिए तैयार नहीं था, लेकिन आज वह कई बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर्स के लिए फोटोशूट करती हैं।