Urfi Javed Arrested: रीवीलिंग ऑउटफिट के साथ दुबई में उर्फी जावेद करवा रहीं थी वीडियो शूट, पुलिस ने लिया हिरासत में!

Urfi Javed Arrested: उर्फी जावेद, अपने ज़बरदस्त फैशन सेन्स के लिए जानीं जातीं हैं लेकिन अब यही फैशन सेन्स उनको भरी पड़ गया है। दुबई में उन्हें हिरासत में लिया गया।

Update:2022-12-21 09:54 IST

Urfi Javed Arrested (Image Credit-Social Media)

Urfi Javed Arrested: उर्फी जावेद, अपने ज़बरदस्त फैशन सेन्स के लिए जानीं जातीं हैं लेकिन अब यही फैशन सेन्स उनको भरी पड़ गया है। दरअसल उर्फी जो अपनी अनूठी और लीक से हटकर फैशन पसंद के लिए लोकप्रिय हैं, को हाल ही में दुबई में एक वीडियो शूट करने के लिए हिरासत में लिया गया। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।

लोकप्रिय टेलीविजन एक्ट्रेस उर्फी जावेद, जो अपने अजीबोगरीब फैशन सेन्स के साथ फैंस को सोशल मीडिया से जोड़े रखने में कभी विफल नहीं होती हैं, को कथित तौर पर दुबई में हिरासत में ले लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस ओटीटी फेम एक्ट्रेस दुबई में एक रीवीलिंग ऑउटफिट में एक वीडियो शूट कर रही थी, जिसकी वजह से अब वो मुश्किल में पड़ गई हैं।

हालांकि, एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि , " उर्फी अपने इंस्टाग्राम के लिए शूट कर रहीं थीं साथ ही इस दौरान वो अपने द्वारा बनाए गए एक आउटफिट में थीं और एक वीडियो शूट करवा रहीं थीं, जिसका खुलासा यहां के दुबई के लोगों के अनुसार हुआ था। उनके आउटफिट से कोई समस्या नहीं है लेकिन दिक्कत थी वो जहाँ शूट करवा रहीं थीं।" दरअसल जहाँ उर्फी ये वीडियो शूट कर रहीं थीं वो एक ओपन एरिया था, और वहां का लॉ उन्हें इस जगह ऐसे कपड़ों को पहनने की अनुमति नहीं देता। फिलहाल पुलिस द्वारा उर्फी से पूछताछ की जा रही है।

उर्फी जावेद अक्सर अपने अपरंपरागत फैशन विकल्पों के लिए चर्चा में रहती हैं। अभिनेत्री को DIY स्टाइल की रानी के रूप में जाना जाता है, जिसमें तारों से लेकर फूलों तक की पट्टियाँ और बहुत कुछ शामिल है। कुछ हफ़्ते पहले, उसनेउर्फी ने इंडस्ट्री में अपने संघर्षों के बारे में विस्तार से भी बताया था। उसने कहा,

"हम पीढ़ीगत अभिशाप को तोड़ने वाली पहली महिलाएं हैं, हम अपने निर्णय लेने वाली पहली महिलाएं हैं। हम अपने परिवार की पहली महिला हैं जो अपने लिए ये तय करती हैं कि हम अपने जीवन के साथ क्या करना चाहते हैं।"

वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्फी को हाल ही में एमटीवी पर सनी लियोन और अर्जुन बिजलानी द्वारा होस्ट किए जाने वाले एक लोकप्रिय डेटिंग रियलिटी शो स्प्लिट्सविला एक्स4 में देखा गया था। वो शो में अपने अनोखे फैशन स्टेटमेंट के लिए काफी पॉपुलर थीं। हाल ही में उर्फी जावेद ने नेटफ्लिक्स के शो फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में लेपर्ड प्रिंट वाली मोनोकिनी में कैमियो भी किया है।

Tags:    

Similar News