Bigg Boss 18 Grand Finale में होगा खिलाड़ी कुमार का धमाका
Bigg Boss 18 Grand Finale: ग्रैंड फिनाले से जुड़ी एक बेहद शानदार खबर सामने आई है, जिसे सुन दर्शक खुशी से उछल पड़ेंगे, दरअसल फिनाले का हिस्सा बनने एक खास गेस्ट आने वाला है|;
Bigg Boss 18 Grand Finale: बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले रविवार यानि कि कल होने वाला है, फिनाले की तैयारियां हो चुकीं हैं, दर्शकों के साथ ही कंटेस्टेंट्स भी बेहद उत्साहित हैं कि बिग बॉस 18 की ट्रॉफी कौन जीतेगा। वहीं अब तो सोशल मीडिया पर फिनाले से जुड़ी तरह-तरह की खबरें भी सामने आ रहीं है, इसी बीच ग्रैंड फिनाले से जुड़ी एक बेहद शानदार खबर सामने आई है, जिसे सुन दर्शक खुशी से उछल पड़ेंगे, जी हां! दरअसल फिनाले का हिस्सा बनने एक खास गेस्ट आने वाला है, आइए बताते हैं।
अक्षय कुमार बनेंगे बिग बॉस 18 का हिस्सा (Bigg Boss 18 Grand Finale)
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म स्काई फोर्स को लेकर चर्चाओं में हैं, फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, वहीं अक्षय कुमार अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में भी जुट चुके हैं, इसी बीच सुनने में आया है कि अक्षय कुमार अपनी इस फिल्म को प्रमोट करने बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में पहुंचने वाले हैं, जी हां! अक्षय कुमार सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करते दिखाई देंगे। भाईजान और खिलाड़ी कुमार को एक साथ बिग बॉस के मंच पर देखना बेहद दिलचस्प होगा। फिलहाल यह भी देखने में मजा आएगा कि अक्षय कुमार बिग बॉस फिनाले का हिस्सा बनकर कंटेस्टेंट्स के साथ क्या धमाल मचाते हैं।
ग्रैंड फिनाले में क्या होगा खास (Bigg Boss 18 Grand Finale Dance Performance)
बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में काफी कुछ धमाका होने वाला है, खिलाड़ी कुमार तो आएंगे ही, साथ ही कुछ अन्य गेस्ट भी ग्रैंड फिनाले में चार चांद लगाने पहुंचेंगे। वहीं कंटेस्टेंट्स अपने डांस का जबरदस्त तड़का भी लगाएंगे। ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा का रोमांटिक नंबर देखने को मिलेगा, वहीं चुम दरांग और करणवीर मेहरा भी रोमांटिक डांस करते दिखाई देंगे, इनके अलावा अन्य कंटेस्टेंट्स भी अपनी डांस परफॉर्मेंस देंगे। मजाक मस्ती के साथ ही घर में बचे फाइनलिस्ट को झटका भी लगेगा, क्योंकि घर में एविक्शन भी होगा, तब जाकर कहीं बिग बॉस 18 को उसका विनर मिलेगा। फिलहाल बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले पर जबरदस्त धमाके के बाद तैयार हो जाइए।