Bigg Boss 18 से Chum Darang कितने रूपए लेकर होंगी बाहर, जाने फीस और नेटवर्थ
Bigg Boss 18 Chum Darang Net Worth And Fees: बिग बॉस 18 में फिनाले में पहुँची चुम दरांग सीएम से मिला सपोर्ट, जानिए कितनी अमीर हैं और इनकी फीस;
Bigg Boss 18 Chum Darang Net Worth: चुम दरांग ने जब बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की जर्नी शुरू की होगी। तब उन्होंने ये नहीं सोचा होगा कि वो Bigg Boss 18 के फिनाले तक पहुँच जाएंगी। लेकिन जिस तरह से चुम दरांग ने बिग बॉस 18 में टॉस्क में पर्फार्मेंश दिया है और करणवीर मेहरा के साथ अपने रिश्ते को लेकर क्लियर रही हैं। उन सब चीजों को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। तो वहीं दूसरी तरफ Chum Darang अरूणांचल प्रदेश से आती हैं। वहाँ के सीएम ने भी चुम दरांग को सपोर्ट किया है। जिसकी वजह से चुम दरांग का Bigg Boss 18 के फिनाले में पहुँचना कोई ताजुब की बात नहीं हैं। चलिए जानते हैं चुम दरांग कितनी अमीर हैं और बिग बॉस 18 के लिए उन्होंने कुल कितना चार्ज किया है।
बिग बॉस 18 चुम दरांग नेटवर्थ ( Bigg Boss 18 Chum Darang Net Worth)-
बिग बॉस 18 में आने से पहले चुम दरांग ने बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा Chum Darang ने मॉडलिंग भी किया है। तो वहीं चुम दरांग ने 2016 में मिस इंडिया अर्थ वॉटर का खिताब जीता था। इसके अलावा चुम दरांग ने 2017 में मिस एशिया वर्ल्ड का खिताब जीता था। चुम दरांग का जन्म 16 अक्टूबर 1991 (Chum Darang Date Of Birth) में अरूणांचल प्रदेश में हुआ है। चुम दरांग दो बहने और एक भाई हैं।
चुम दरांग ने अपने करियर की शुरूआत बधाई दो फिल्म (Chum Darang Movie) से 2022 में किया था। इसके अलावा चुम दरांग ने अन्य फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन चुम दरांग को सबसे ज्यादा पॉपुलर्टी बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) से मिली है। 33 साल की उम्र (Chum Darang Age) में चुम दरांग ने अपने करियर में फिल्मों, मॉडलिंग और विज्ञापन से कुल 3 करोड़ रूपए (Chum Darang Net Worth In Rupees) तक संपत्ति अर्जित की है।
चुम दरांग बिग बॉस 18 फीस (Chum Darang Bigg Boss 18 Fees)-
चुम दरांग बिग बॉस 18 में 15 हफ्तों तक का पूरा सफर तय कर चुकी हैं। यदि हम चुम दरांग के बिग बॉस 18 के फीस की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चुम दरांग 2 लाख रूपए (Chum Darang Salary) एक हफ्ते का चार्ज कर रही हैं। जिसके अनुसार चुम दरांग बिग बॉस 18 से 30 लाख रूपए तक लेकर बाहर जाएंगी।