Vanvaas Review: वनवास मूवी की अनोखी कहानी देखकर नहीं रोक पाएंगे आप अपने आँसू
Vanvaas Movie Review In Hindi: गदर 2 फेम उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर की फिल्म वनवास आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म
Vanvaas Movie Review: अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म वनवास जिसका ट्रेलर काफी पहले ही रिलीज किया जा चुका है। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। तो वहीं आज यानि 20 दिसंबर 2024 को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में नाना पाटेकर और गदर 2 फेम एक्टर उत्कर्ष शर्मा है। ये फिल्म एक फैमिली ड्रामा पर आधारित है। चलिए जानते हैं वनवास मूवी (Vanvaas Movie) दर्शकों को कितनी पसंद आने वाली है।
वनवास मूवी की कहानी क्या है (Vanvaas Movie Story In Hindi)-
गदर 2 के बाद अनिल शर्मा एक बार फिर से वनवास मूवी (Vanvaas Movie) के माध्यम से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म में उत्कर्ष शर्मा के अपोजिट सिमरत कौर नजर आई हैं। वनवास फिल्म के यदि कहानी की बात करें तो फिल्म की कहानी नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा पर आधारित है। जहाँ नाना पाटेकर अपने परिवार से पिछड़ जाते हैं और उनकी मुलाकात उत्कर्ष से होती है। जिससे उनकी लड़ाई भी होती हैं शुरूआत में लेकिन बाद में दोनों को एक-दूसरे की कंपनी पसंद आने लगती हैं। फिर एक दिन नाना पाटेकर को उनकी पिछड़ी हुई फैमिली मिल जाती है। लेकिन वो इसके बावजूद भी खुद का पिंडदान कर देते हैं कहते हैं कि मेरे लिए कोई रोने वाला नहीं है। इसलिए मैं खुद ही रो लूँ वो ऐसा क्यों करते हैं ये सब जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी।
वनवास मूवी रिव्यू (Vanvaas Movie Review In Hindi)-
वनवास मूवी जिसका निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। उन्होंने फिल्म में समाज की उस असलियत को दर्शाने की कोशिश की है। जो ये दिखाता है कि कैसे एक माँ-बाप अपने कितने भी बच्चों को एक साथ पाल लेते हैं। लेकिन बच्चें एक माँ-बाप की देखभाल नहीं कर पाते हैं। शायद यहीं वजह है कि आज के समय में घर के बुजुर्ग लोग अपने घरों से ज्यादा अनाथ आश्रम में देखने को मिल जाएंगे। ट्वीटर पर Vanvaas Movie की रिव्यू की बात करें तो दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आ रही हैं। ये फिल्म लोगों को काफी प्रभावित करने वाली है। तो वहीं इसकी कहानी आपके आँखों में आँसू लाने पर मजबूर कर देगी।