WHAT! 'अक्टूबर' को लेकर ये क्या बोल पड़े वरुण धवन, कहा- ये फिल्म तो....

Update:2018-03-13 13:46 IST

मुंबई| बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने कहा है कि वह अपनी आगामी फिल्म 'अक्टूबर' को उनके फिल्म करियर के एक बेहद जरूरी अवसर के रूप में देखते हैं।

वरुण ने सोमवार को इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कहा, "शूजीत सरकार से मिलने के बाद फिल्म में शामिल होने वाला मैं आखिरी कलाकार था। मुझे लगता है कि फिल्म की कास्टिंग ऐसे ही होनी चाहिए। इस लिहाज से नहीं कि एक अभिनेता फिल्मों में अच्छा कर रहा है। जब मैंने कहानी सुनी तो मुझे लगा कि मुझे यह फिल्म जरूर करनी चाहिए।"

उन्होंने कहा, "मुझे अपने करियर में इस समय किसी और से ज्यादा इस फिल्म की जरूरत है।" वरुण ने कहा कि 'अक्टूबर' एक अनोखी प्रेम कथा है।

वरुण ने कहा, "जब मैं फिल्म साइन करता हूं तो बाकी चीजों से अधिक उसकी पटकथा पर ध्यान देता हूं। 'अक्टूबर' में शूजीत दा, लेखिका जूही चतुर्वेदी और फिल्म के हर सदस्य ने अपना दिलो जान लगा दिया है। मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनना ही था।"

'अक्टूबर' 13 अप्रैल को रिलीज हो रही है।

Similar News