Kulhad Pizza Couple: कभी कुल्हड़ पिज्जा कपल का MMS Video हुआ था लीक, अब ले रहें तलाक

Kulhad Pizza Couple Divorce: सुनने में आ रहा है कि कुल्हड़ पिज्जा कपल तलाक ले रहें हैं, जी हां! आइए बताते हैं पूरा मामला क्या है।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-13 14:59 IST

 Kulhad Pizza Couple Divorce

Kulhad Pizza Couple Divorce: आज के इंटरनेट के जमाने मे सिर्फ सेलेब्स ही नहीं, बल्कि बहुत से लोग मशहूर है, जी हां! सोशल मीडिया पर अपना टैलेंट दिखाकर बहुत से लोग दुनिया भर में मशहूर हो चुके हैं। वहीं सोशल मीडिया पर एक कपल भी बहुत पॉपुलर है, जिसे लोग कुल्हड़ पिज्जा कपल के नाम से जानते हैं। महीनों पहले कुल्हड़ पिज्जा कपल का mms Video लीक हुआ था, जिसके बाद से यह कपल अक्सर सुर्खियों का हिस्सा रहता है, वहीं अब सुनने में आ रहा है कि कुल्हड़ पिज्जा कपल तलाक ले रहें हैं, जी हां! आइए बताते हैं पूरा मामला क्या है।

कुल्हड़ पिज्जा कपल का हो रहा तलाक (Kulhad Pizza Couple Divorce)

कुल्हड़ पिज्जा कपल का जब से mms Video लीक हुआ था, तभी से यह कपल अक्सर सुर्खियों का हिस्सा रहता है, जी हां! सोशल मीडिया पर जैसे ही नया पोस्ट सामने आता है, तेजी से वायरल हो जाता है, बता दें कि कुल्हड़ पिज्जा कपल का जब प्राइवेट वीडियो लीक हुआ था, उसके बाद इस कपल को बहुत ही नफरतों का सामना करना पड़ा था, हर किसी ने कपल पर बेहद भद्दा और वाहियात कमेंट किया था, यहां तक कि आज भी ऐसे ही नेगेटिव कमेंट लोग करते हैं।

इसी बीच अब खबर आई है कि वायरल कुल्हड़ पिज्जा कपल के बीच कुछ सही नहीं है, जी हां! दोनों के बीच तलाक की खबरें सामने आने लगीं हैं, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इस कपल ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, जिसकी वजह से हल्ला मच गई है कि कुल्हड़ पिज्जा कपल अब अपने रिश्ते को खत्म कर रहें हैं। वहीं तलाक की खबरें सामने आने के बाद सेहज अरोड़ा ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर दिया है। बताते चलें कि कुल्हड़ पिज्जा कपल के नाम से मशहूर कपल का असली नाम गुरप्रीत और सेहज अरोड़ा है। ये दोनों अलग तरह से पिज्जा बनाने के लिए जाने जाते हैं, जी हां! ये कपल कुल्हड़ में पिज्जा बनाता है। वहीं अब तो ये दोनों देश भर में बेहद वायरल हो चुके हैं।



Tags:    

Similar News