जानिए कौन हैं Bengali Singer Lagnajita Chakrabort, जिन्होंने ऋतिक रोशन के चाचा Rajesh पर लगाया छेड़खानी का आरोप

Bengali Singer Lagnajita Chakrabort: लग्नजीता चक्रवर्ती ने बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के चाचा राजेश रोशन पर छेड़खानी का आरोप लगाया है।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-13 15:57 IST

Bangali Singer Lagnajita Chakrabort

Bengali Singer Lagnajita Chakraborty: मनोरंजन की चकाचौंध भरी दुनिया बाहर से जितनी खूबसूरत लगती है, वहीं अंदर से इस दुनिया में कई गहरे राज छिपे हैं, जिसे सुन लोगों के होश उड़ जाते हैं। फिल्मी लाइन में हमेशा ही सुनने को मिलता है कि अभिनेत्रियों को काम देने के बहाने कंप्रोमाइज करने के लिए कहा जाता है, कुछ हसीनाएं तो यौन उत्पीड़न का शिकार भी हो चुकीं हैं, वहीं अब फिर एक नया मामला सामने आ रहा है, जिसे सुन आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। जी हां! आइए बताते हैं।

बंगाली सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती संग राजेश रोशन ने की छेड़खानी

लग्नजीता चक्रवर्ती जो एक बेहद ही फेमस बंगाली सिंगर हैं, उन्होंने बॉलीवुड के एक फिल्ममेकर के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है। जी हां! लग्नजीता चक्रवर्ती ने बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के चाचा राजेश रोशन पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। राजेश रोशन सुर्खियों में आ चुके हैं, क्योंकि लग्नजीता चक्रवर्ती ने राजेश रोशन की हरकतों के बारे में सनसनीखेज खुलासा किया है।


लग्नजीता चक्रवर्ती ने बताया कि सालों पहले Hrithik Roshan के चाचा ने रोशन ने उनके साथ बत्तीमीजी की थी। जी हां! लग्नजीता चक्रवर्ती ने बताया कि सालों पहले वो काम के सिलसिले में राजेश रोशन के घर उनसे मिलने गईं हुईं थीं। इस दौरान राजेश रोशन ने उनके स्कर्ट में हाथ डाल दिया था।

लग्नजीता चक्रवर्ती का बड़ा खुलासा

लग्नजीता चक्रवर्ती ने सालों पहले अपने साथ हुई वारदात का खुलासा एक पॉडकास्ट में किया है। लग्नजीता चक्रवर्ती ने कहा, "जब मैं मुंबई में रहती थी तो राजेश रोशन ने मुझे सांताक्रूज स्थित अपने घर में बुलाया था, हम म्यूजिक रूम में बैठकर बातें करने लगें, आस पान पियानो और कई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट रखे थे। इस दौरान राजेश रोशन ने काम दिखाने के लिए कहा। उस समय मैंने स्कर्ट पहनी हुई थी। जब मैं आईपैड में टाइप कर रही थी तो मैंने देखा कि वह धीरे-धीरे मेरे करीब आ रहे थे। वह मेरे करीब आ रहे और मैंने सोचा कि चलो देखते हैं वह कितना आगे आते हैं। बिना किसी देरी के, आप यकीन नहीं करेंगे, कैमरे पर ये कहना भी अजीब है, लेकिन उन्होंने अपना हाथ मेरी स्कर्ट के अंदर डाल दिया। बिना किसी संकोच के, मैं उठकर बाहर चली गई।"

Tags:    

Similar News