Vicky Kaushals Chhaava: क्या है विक्की कौशल की छावा की कहानी, स्टार कास्ट और रिलीज डेट से जुड़ी पूरी डिटेल पढ़ें यहां

Vicky Kaushal Movie Chhaava Story: आज हम आपको यहां पर विक्की कौशल की छावा मूवी की कहानी और स्टार कास्ट से जुड़ी पूरी अपडेट देते हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-15 14:39 IST

Vicky Kaushal Movie Chhaava Story

Chhaava Movie Story: विक्की कौशल के फैंस बेसब्री से उनकी आने वाली फिल्म Chhaava का इंतजार कर रहें हैं, वैसे छावा मूवी अब तक सिनेमाघरों में रिलीज हो गई होती, जी हां! क्योंकि ये फिल्म 6 दिसंबर को ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली थी, लेकिन अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की वजह से छावा के मेकर्स ने फिल्म को पोस्टपोन कर दिया। अब दर्शक विक्की कौशल की इस फिल्म को 2025 में फ़रवरी महीने में देख पाएंगे। चलिए आज हम आपको यहां पर विक्की कौशल की छावा मूवी की कहानी और स्टार कास्ट से जुड़ी पूरी अपडेट देते हैं।

विक्की कौशल की छावा मूवी की कहानी (Vicky Kaushal Movie Chhaava Story)

विक्की कौशल अपनी शानदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं, वे अब तक कई तरह के किरदार पर्दे पर निभा चुके हैं, वहीं अब वे एक नए किरदार के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेंगे, जी हां l! Chhaava Movie में विक्की कौशल का एक अलग ही किरदार देखने को मिलेगा। वहीं अब यदि आपको फिल्म की कहानी के बारे में बताएं तो छावा मूवी एक बायोपिक है। इस फिल्म की कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे, छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित होगी। संभाजी महाराज की बहादुरी की गाथा फिल्म में देखने को मिलेगी कि किस तरह से संभाजी महाराज ने अपने स्वराज्य और धर्म की रक्षा के लिए दुश्मनों से लड़ाई लड़ी थी।


छावा मूवी स्टार कास्ट (Chhaava Movie Star Cast)

अपकमिंग पीरियड ड्रामा फिल्म Chhaava में Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna लीड रोल में हैं। विक्की कौशल फिल्म में संभाजी महाराज की भूमिका निभाएंगे, जबकि रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई भोसले का किरदार निभाते दिखाईं देंगी। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के साथ ही अक्षय खन्ना भी फिल्म में अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे।

कब रिलीज होगी विक्की कौशल की छावा (Chhaava Movie Release Date)

अब बात करें यदि विक्की कौशल की फिल्म छावा की रिलीज डेट की तो ये फिल्म 19 फरवरी 2025 को यानी कि छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के खास अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है, वहीं मैडॉक फिल्म्स द्वारा फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News