विक्की कौशल नेे किया कैटरीना कैफ को शादी के लिए प्रपोज
ऐसे में हाल ही में 'संजू' स्टार विक्की कौशल ने भी बहती गंगा में हाथ धोना चाहा और खुलेआम कैटरीना कैफ को शादी के लिए प्रपोज किया। उस समय कैटरीना के सबसे करीबी दोस्त माने जाने वाले सलमान खान भी वहीं मौजूद थे। दरअसल, हाल ही में एक कार्यक्रम में विक्की ने कैट को शादी के लिए प्रपोज किया था। जिसका वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।;
मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स के लिए पिछला साल काफी खुशियों भरा रहा था। बीते साल दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस और कपिल शर्मा सहित कई सितारें शादी के बंधन में बंधे है।
ये भी पढ़ें—अपने बालों के साथ आप भी करती है शौक तो जान लीजिए पड़ सकता है आपके लिए महंगा
ऐसे में हाल ही में 'संजू' स्टार विक्की कौशल ने भी बहती गंगा में हाथ धोना चाहा और खुलेआम कैटरीना कैफ को शादी के लिए प्रपोज किया। उस समय कैटरीना के सबसे करीबी दोस्त माने जाने वाले सलमान खान भी वहीं मौजूद थे। दरअसल, हाल ही में एक कार्यक्रम में विक्की ने कैट को शादी के लिए प्रपोज किया था। जिसका वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें— बर्ड फेस्टिवल के तौर पर मनाया जाएगा अन्तरराष्ट्रीय वेटलैंड दिवस
यह वीडियो हाल ही में सम्पन्न हुए स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स का है जहां विक्की कौशल और कैटरीना कैफ स्टेज पर थे और विक्की ने उनसे कहा कि आप किसी अच्छे से विक्की कौशल को ढूंढ के शादी क्यों नहीं कर लेती हैं। विक्की की ये बात सुनकर वहां खूब ठहाके लगे। विक्की ने आगे कहा कि शादियों का सीजन चल रहा है तो मैंने सोचा पूछ ही लेता हूं।
विक्की का मजाक सुनकर कैटरीना भी हंसने लगी। तो फिर विक्की ने कहा मुझसे शादी करोगी। इस पर सामने बैठे सलमान खान भी मुस्कुराने लगे, लेकिन वो ऐसे देख रहे थे मानो देखना चाहते हों कि कैटरीना का जवाब क्या होगा। वह अपनी बहन अर्पिता के साथ बैठे थे।
ये भी पढ़ें— बर्थडे स्पेशल : तो इसलिए ए आर रहमान हिंदू से बने मुस्लिम! गंभीर है वजह
बता दें कि विक्की कौशल के लिए साल 2018 काफी अच्छा रहा था। बीते साल उनकी फिल्म 'राजी' और 'संजू' काफी हिट रही थी और उन्होंने अभिनय के लिए खूब तारीफें बटोरी थी। अब विक्की कौशल URI में आर्मी ऑफिसर का रोल निभा रहे है। यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होने वाली है जो सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी बयां करेगी।