Vikrant Massey की Sector 36 का खतरनाक Trailer रिलीज, सच्ची घटना पर है आधारित
Vikrant Massey Sector 36 : विक्रांत मैसी अब नेफलिक्स की आने वाली फिल्म "सेक्टर 36" में नजर आयेंगे, जिसका ट्रेलर आज लॉन्च कर दिया है|;
Vikrant Massey Sector 36 Trailer: बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी धमाके पर धमाका कर रहें हैं, जहां अभी तक वे अपनी रिलीज हुई फिल्म "हसीन दिलरुबा 2" की वजह से तारीफें लूट रहें हैं, वहीं अब अपनी एक और फिल्म के जरिए विक्रांत मैसी नेटफ्लिक्स पर धमाका करने वाले हैं, जी हां! विक्रांत मैसी अब नेफलिक्स की आने वाली फिल्म "सेक्टर 36" में नजर आयेंगे, जिसका ट्रेलर आज लॉन्च कर दिया है, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा। आइए आपको भी दिखाते हैं कि विक्रांत मैसी की फिल्म सेक्टर 36 का ट्रेलर।
विक्रांत मैसी की सेक्टर 36 का ट्रेलर (Vikrant Massey Sector 36 Trailer Out)
नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर विक्रांत मैसी की फिल्म "सेक्टर 36" का ट्रेलर जारी किया गया है। ट्रेलर की बात करें तो यह बेहद सस्पेंस से भरपूर लग रहा है, जी हां! ट्रेलर आपके होश उड़ा देगा। छोटे बच्चों की किडनैपिंग पर आधारित सेक्टर 36 का ट्रेलर आपके रोंगटे खड़े कर देगा। यहां देखें फिल्म का ट्रेलर -
सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म की कहानी (Sector 36 Story)
विक्रांत मैसी की फिल्म सेक्टर 36 की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है, बच्चों की किडनैप कर उन्हें मारने की कहानी दिल दहला देगी। विक्रांत मैसी के साथ इस फिल्म में दीपक डोबरिया भी लीड रोल में हैं। विक्रांत मैसी की अदाकारी देखते बन रही है, वे इस फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहें हैं, उनका बेहद खूंखार अंदाज देखने को मिल रहा है। जी हां! क्योंकि वे एक सीरियल किलर का रोल निभा रहें हैं । विक्रांत मैसी एक ऐसे शख्स का किरदार निभा रहें हैं जो बस्ती में रहने वालों बच्चों को लालच देकर किडनैप करता है और फिर उन्हें मार डालता है।
इस दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म (Sector 36 Release Date)
नेटफ्लिक्स पर आने वाली वेब सीरीज "सेक्टर 36" का निर्देशन आदित्य निंबालकर ने किया है, जबकि मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो द्वारा इसे प्रोड्यूस किया गया है। इस सीरीज को आप 13 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।