विशाल ने किया जैन मुनि के सामने प्रायश्चित, हाथ जोड़कर तरुण सागर से मांगी माफी
मुंबई: विशाल ददलानी को आखिरकार जैन मुनि तरुण सागर ने माफ कर दिया है। विशाल ने ट्वीट के जरिए जैन मुनि से मांफी मांगी थी और फिर चंडीगढ़ जाकर विशाल ने मीडिया के सामने जैन मुनि तरुण सागर से माफी मांगी है। जैन मुनि ने विशाल को माफ कर दिया है। विशाल ने माफी मांगने के बाद कहा कि- वे किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की मंशा उनकी नहीं थी। इसके लिए उन्होंने मांफी मांगी है और जैन गुरू ने उन्हें माफ कर दिया है।
जैन गुरू ने 26 अगस्त को हरियाणा विधानसभा में प्रवचन दिया। इसके बाद, इस धार्मिक प्रवचन के प्रोग्राम का विरोध करते हुए विशाल ददलानी ने ट्वीट कर मजाक उड़ाया था । ददलानी ने कहा कि धर्म को राजनीति से दूर रखना चाहिए। विशाल ने इस पर ट्वीट करते हुए लिखा- अच्छे दिन नहीं आए, बिना कच्छे के दिन आ गए। इसके बाद विशाल ददलानी की बहुत आलोचना हुई। इसके बाद अरविंद केजरीवाल से लेकर सत्येंद्र जैन तक ने इस ट्वीट के लिए माफी मांगी थी। माफी मांगने के साथ विशाल ने ट्विटर पर राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया।