Welcome 3 Release Date: अक्षय कुमार की वेलकम टू द जंगल इस दिन होगी रिलीज

Welcome To The Jungle Release Date: अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू द जंगल की शूटिंग हुई शुरू, जानिए किस दिन रिलीज होगी अक्षय कुमार की फिल्म Welcome 3;

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2024-04-24 11:58 IST

Welcome To The Jungle Release Date

Welcome 3 Release Date: अहमद खान की आगामी कॉमेडी फिल्म Welcome To The Jungle, मुंबई में सितारों से सजी हुई है। फिल्म के तीन शेड्यूल पहले ही पूरे हो चुके हैं। Welcome To The Jungle अक्षय कुमार की फिल्म Welcome और Welcome 2 की अगली कड़ी हैं। लेकिन इस बार Welcome To The Jungle में कई सारे बॉलीवुड सितारे नजर आएंगे। तो वहीं फिल्म की पुरानी कास्ट में भी बदलाव कर दिया गया है। वेलकम के सभी पार्ट को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया हैं। और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छा-खासा कलेक्शन भी किया है। तो वहीं अब मेकर्स Welcome To The Jungle लेकर आ रहे हैं। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार हैं। चलिए जानते हैं वेलकम 2 द जंगल कब (Welcome To The Jungle Release Date) सिनेमाघरों में रिलीज होगी व इनमें कौन-कौन से किरदार नजर आएंगे। 

वेलकम टू द जंगल रिलीज डेट (Welcome To The Jungle Release Date)-

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के 56वें जन्मदिन पर, फिल्म के मेकर्स ने वेकलम 3 जिसे वेलकम टू द जंगल के नाम से जाना जाता हैं। के बारे में अनॉउंसमेंट करके दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया था। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इसके बारे में अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर एक वीडियो के माध्यम से खबर साझा करते हुए कहा," आज, मैनें खुद को और आप सभी को जन्मदिन का उपहार दिया है। यदि आप इसे पसंद करते हैं और धन्यवाद कहते हैं, तो मैं कहूंगा Welcome 3, जोकि सिनेमाघरों में क्रिसमस के अवसर पर यानि 20 दिसंबर 2024 को (Welcome 3 Release Date) रिलीज होगी। 

वेलकम टू द जंगल कास्ट (Welcome To The Jungle Cast)-

वेलकम टू द जंगल (Welcome To The Jungle ) यानि वेलकम 3 (Welcome 3) में इस बार बॉलीवुड स्टार्स का मेला देखने को मिलने वाला है। फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, शारिब हाशमी, राजपाल यादव व अन्य शामिल हैं। इस फिल्म का निर्माण फिरोज नाडियावाला व ज्योति देशपांडे द्वारा किया जा रहा है। 

वेलकम टू द जंगल का पहले गाने की शूटिंग शुरू (Welcome To The Jungle First Song)-

वेलकम टू द जंगल फिल्म (Welcome To The Jungle) में 10 से ज्यादा कलाकार विस्तृत डांस करते हुए नजर आने वाले हैं। वेलकम टू द जंगल के गाने पर 500 क्रू मेंबर्स काम कर रहे हैं। फिल्म के मेकर्स कोरियोग्राफर व उनकी टीम के साथ अपने डांस स्टेप्स का रिहर्सल कर रहे हैं। जल्द ही इसका टीजर दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News