'पद्मावती' विवाद पर ममता ने कहा- ये 'दुर्भाग्यपूर्ण', बताया- सुपर इमरजेंसी
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को संजय लीला भंसाली निर्देसित फिल्म 'पद्मावती' को लेकर पैदा हुए विवाद की निंदा की।;
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को संजय लीला भंसाली निर्देसित फिल्म 'पद्मावती' को लेकर पैदा हुए विवाद की निंदा की। उन्होंने इसे अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म करने के लिए 'दुर्भाग्यपूर्ण' और 'सुनियोजित' प्रयास बताया।
यह भी पढ़ें ... ‘पद्मावती’ पर बोले बेनेगल, वोट बैंक की ‘राजनीति’, CBFC का बर्ताव ‘अजीब’
ममता ने ट्वीट किया, "'पद्मावती' विवाद न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि हमारी अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म करने के लिए एक राजनीतिक दल की सोची-समझी साजिश है। हम इस सुपर आपातकाल की निंदा करते हैं।"
तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि फिल्म उद्योग के सभी लोगों को एक साथ आकर एक स्वर में इसका विरोध करना चाहिए। भंसाली पर राजपूत रानी पद्मावती को लेकर इतिहास से छेड़छाड़ करने का आरोप है, हालांकि वह लगातार इस बात से इनकार करते आए हैं।
यह भी पढ़ें ... शिवराज सिंह चौहान ने ‘पद्मावती’ पर कहा- फिल्म MP में नहीं होगी रिलीज
फिल्म पहले एक दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिलहाल इसकी रिलीज टाल दी गई है। फिल्म निर्माताओं को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से भी हरी झंडी नहीं दिखाई गई है। बोर्ड ने कहा है कि निर्माताओं की तरफ से किया गया आवेदन अपूर्ण है।
--आईएएनएस