Surya Kiran और Kalyani Heroine (कावेरी) का क्यों हुआ था अचानक तलाक, जानिए
Who is Surya Kiran wife : तमिल डायरेक्टर सूर्या किरण (Surya Kiran) की अचानक से इतने कम उम्र में मृत्यु के बाद उनकी एक्स पत्नी Heroine Kalyani (Kaveri) सुर्खियों में आ गई है..;
Director Surya Kiran Wife: :बाल अभिनेता से डायरेक्टर बने Surya Kiran, जिन्होंने सुमंत अक्किनेकी के साथ तेलुगु में Satyam व Dhana 51 जैसी फिल्मों को निर्देशित किया है। आज यानि 11 मार्च 2024 को चेन्नई में उनके घर पर निधन हो गया। रिपोर्ट्स कि माने तो साउथ एंटरटेनमेंट के चर्चित निर्देशक, जिन्होंने अभिनेत्री कल्याणी (Heroine Kalyani) से शादी थी। उनकी मौत के बात एक्ट्रेस कल्याणी भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही है। लोगो के मन में यही सवाल है कि एक्ट्रेल कल्याणी (कावेरी) (Kalyani Heroine) ने डायरेक्टर सूर्या किरण से तलाक क्यो लिया था। चलिए इन दोनो के बीच तलाक क्यो हुआ था, इसपर एक नजर डालते है।
हीरोईन कल्याणी व सूर्य किरण तलाक की वजह (Why did Heroine Kalyani leave director Surya Kiran)-
रिपोर्ट्स कि माने तो डायरेक्टर सूर्य किरण (Surya Kiran) हीरोईन कल्याणी (Kalyani Husband) से शादी के बाद प्रोडक्शन के कार्य में लग गए। जिसके बाद उनका आलीशान घर, पैसा व संपत्ति सब दाव पर लगी। और यही वजह थी हीरोईन कल्याणी (Surya Kiran Wife) और सूर्य किरण के बीच मतभेद शुरू हो गया। और अंत में दोनो का तलाक हो गया। इसके बाद डायरेक्टर सूर्य किरण (Surya Kiran) तेलुगु रियलटी शो बिग बॉस 4 (Bigg Boss 4) में भाग लेने के बाद एक साधारण जीवन व्यतीत करने लगे। जिसमें उन्हें पहले ही सप्ताह में बाहर कर दिया गया था। अपने फिल्मी करियर को फिर से शुरू करने का उनका फैसला निर्देशक ने एक इंटरव्यू में दिया था। और उन्होंने कहा कि वो कॉमेडियन अभिनेता सप्तगिरी के साथ एक फिल्म पर काम कर रहे थे। जो जल्द ही रिलीज होने वाली थी। उनकी इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई थी। लेकिन भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया और उनकी बीमारी की वजह से मृत्यु हो गई।
डायरेक्टर सूर्य किरण की बहन हैं काफी प्रसिद्ध
डायरेक्ट सूर्य किरण की बहन सुजिता (Sujitha) साउथ इंडस्ट्री में एक जाना-माना चेहरा है। वो बचपन से ही तमिल व तेलुगु कई धारावाहिकों में बतौर अभिनेत्री कार्य कर चुकी है।