Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शिवानी खोलेगी अपना अतीत, अभीरा होगी शॉक्ड, कहानी में आएगा महा ट्विस्ट
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है का आने वाला एपिसोड फुल ऑन धमाकेदार होने वाला है।;
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी काफी दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुकी है, शो में हाई वोल्टेज ड्रामा हो रहा है, एक तरफ चारु और अभीर की शादी को लेकर बवाल मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर अरमान और अभीरा के रिश्ते में गलतफहमी बढ़ती ही जा रही है और वहीं तीसरी ओर शिवानी भी अपने पास्ट का खुलासा करने वाली है, जी हां! कुल मिलाकर ये रिश्ता क्या कहलाता है का आने वाला एपिसोड फुल ऑन धमाकेदार होने वाला है।
शिवानी बताएगी अभीरा को सच (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode)
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल एक बार फिर टॉप पर पहुंच गया है, जी हां! मेकर्स कहानी में एक साथ इतने सारे ड्रामे लेकर आ रहें हैं कि अब दर्शक ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल के नए एपिसोड का पलकें बिछाए इंतजार करते हैं। बता दें कि आने वाले दिनों में जबरदस्त ड्रामा दर्शकों को देखने को मिलने वाला है, क्योंकि शिवानी अभीरा के सामने अपने अतीत का राज खोलने वाली है।
शिवानी अभीरा से बात करते हुए बताएगी कि वो अपने बेटे आरु और अपने पति के साथ बहुत खुश थी, लेकिन मासा ने शिवानी को एक्सेप्ट नहीं किया, जिसकी वजह से उसकी प्यारी सी फैमिली उजड़ गई, हालांकि शिवानी अभीरा को ये नहीं बता पाती कि वो जिसकी बात कर रही है वो कोई और नहीं, बल्कि अरमान की दादी सा ही हैं। हालांकि शिवानी की बात सुन कहीं न कहीं अभीरा को शक हो गया है और अब वो यह पता लगाने में जुट गई है कि शिवानी के पति का नाम क्या था। वहीं दूसरी ओर अरमान और अभीरा के बीच गलतफहमी बढ़ती ही जा रही है, RK भी अभीरा के प्यार में पागल हो चुका है। अरमान जब भी अभीरा और RK को एक साथ देखता है तो उसे यही लगता है कि अभीरा मूव ऑन कर चुकी है, लेकिन अभीरा आज भी अरमान से ही प्यार करती है। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले एपिसोड में क्या धमाका होगा और जब अभीरा को पता चलेगा कि अरमान शिवानी का बेटा है तो वह कैसे ये सब हैंडल करेगी और दादी सा का सच कैसे घरवालों के सामने आएगा, ये सब देखना वाकई धमाकेदार होगा।