Ranveer Allahabadia Controversy: रणवीर अल्लाहबादिया के सपोर्ट में उतरीं पूनम पांडे, कह गईं बड़ी बात
Ranveer Allahabadia Controversy: इंडस्ट्री की एक मशहूर अदाकारा रणवीर अल्लाहबादिया के सपोर्ट में उतर आईं हैं, वे कोई और नहीं, बल्कि पूनम पांडे हैं।;
Poonam Pandey On Ranveer Allahabadia Controversy: इन दिनों देश भर में रणवीर अल्लाहबादिया का मुद्दा गरमाया हुआ है, जी हां! दरअसल ऑनलाइन रियलिटी शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर किए गए एक बेहद ही वल्गर कमेंट के चलते रणवीर अल्लाहबादिया को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, सिर्फ आलोचनाएं ही नहीं, बल्कि अब यह मुद्दा पुलिस तक भी जा पहुंचा था, रणवीर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई, वहीं वीडियो को भी यूट्यूब से डिलीट कर दिया गया। रणवीर अल्लाहबादिया के एक कमेंट की वजह से उनकी बनी बनाई इमेज एक झटके में खराब हो गई, वहीं अब इंडस्ट्री की एक मशहूर अदाकारा रणवीर के सपोर्ट में उतर आईं हैं, वे कोई और नहीं, बल्कि पूनम पांडे हैं।
पूनम पांडे ने रणवीर अल्लाहबादिया को किया सपोर्ट
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को सिर्फ आम जनता से नहीं, बल्कि कई नामचिन्ह लोगों से भी आलोचना मिल रही है, मनोरंजन जगत के कई लोग रणवीर की इस हरकत पर उन पर बरस पड़े हैं, वहीं दर्शक तो सोशल मीडिया पर खूब नाराजगी जता रहें हैं। बता दें कि रणवीर ने अपना एक वीडियो शेयर कर सभी से माफी भी मांग ली है, लेकिन फिर भी यह मामला बढ़ता ही जा रहा है, जी हां l! रणवीर अल्लाहबादिया बुरी तरह फंस चुके हैं, उनकी इमेज की धज्जियां उड़ गईं हैं, वहीं अब उनके सपोर्ट में पूनम पांडे आ चुकीं हैं, पूनम पांडे से पहले राखी सावंत ने भी रणवीर अल्लाहबादिया को सपोर्ट किया था। राखी सावंत ने भी रणवीर को सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमे उन्होंने कहा कि रणवीर को माफ कर दो।
पूनम पांडे की बात करें तो उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने रणवीर अल्लाहबादिया के लिए सपोर्ट जताया है। पूनम पांडे ने लिखा, "मैं रणवीर अल्लाहबादिया के बारे में बहुत कुछ पढ़ रहीं हूं, बस करो यार गलती हो गई उससे, बच्चे की जान लोगे? माफ कर दो यार।" पूनम पांडे का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और यूजर्स जमकर रिएक्शन भी दे रहें हैं।