Samay Raina का शो India's Got Latent हो जाएगा बंद, सीने वर्कर्स ने लिया एक्शन

Samay Raina News: समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट में रणवीर अल्लाहबादिया के कमेंट के बाद, द ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोशियसन ने लिया एक्शन;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2025-02-11 15:13 IST

Samay Raina Show India Got Latent (Image Credit-Social Media) 

Samay Raina News: मशहूर यूट्यूबर समय रैना हमेशा अपने शो में किए गए कमेंट की वजह से विवादों में घिरे रहते हैं। एक बार फिर से समय रैना विवादों में घिर गए हैं, जिसके पीछे की वजह है समय रैना के शो में हालहि के एपिसोड में मशहूर यूट्यूबर को बुलाया गया। जिसमें रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी, अपूर्व मुखीजा और अन्य लोग शामिल हुए थे। शो में रणवीर अल्लाहबादिया ने माता-पिता को लेकर एक आश्चर्यचकित करने वाला कमेंट कर दिया। जिसके बाद से रणवीर अल्लाहबादिया और अन्य लोगों की दर्शक आलोचना करने लगे। जिसके बाद से महाराष्ट्र सीएम समेत हर किसी ने इस तरह के कंटेंट की निंदा की, तो वहीं अब जाकर समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट को बंद करने की मांग की जा रही है। 

समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट क्या हो जाएगा बंद (Is Samay Raina Show India's Got Latent Closed)-

 सोमवार को समय रैना के शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। जिसमें लोगों ने रणवीर अल्लाहबादिया के उनके माता-पिता पर असंवेदनशील टिप्पणी करने पर जमकर आलोचना की थी। इस टिप्पणी के बाद रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना, अपूर्वा और शो के निर्माताओं के खिलाफ कई शिकायतें और एफआईआर दर्ज की गई है। तो वहीं इन यूट्यूवर्स के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है। 

तो वहीं यूट्यूब ने अब पूरा एपिसोड हटा दिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने हटाए जाने की पुष्टि करते हुए एक्स पर लिखा- "रणवीर अल्लाहबादिया की अश्लील और विकृत टिप्पणियों वाला इंडिया हैज लेटेंट एपिसोड @Youtube पर भारत सरकार के आदेश के बाद ब्लॉक कर दिया गया है"

तो वहीं अब समय रैना के शो इंडिजाय गॉट लेटेंट को बंद कराने की मांग की जा रही है। ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा शो इंडिया गॉट लेटेंट पर की गई टिप्पणियों की निंदा की है और कार्यक्रम को तत्काल रद्द करने की मांग की है।


अब इसका कितना प्रभास समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर पड़ता है। या आने वाले समय में इंडियाज गॉट लेटेंट बंद हो जाएगा। अभी इसके बारे में किसी प्रकार की कंफर्म खबर नहीं आई है। इसलिए इंडियाज गॉट लेटेंट के बंद होने पर किसी प्रकार की टिप्पणी अभी कर देना जल्दबाजी होगा। वैसे तो पुलिस रणवीर अल्लाबादिया समेत अन्य लोगों के घर पर कार्यवाही करने के लिए पहुँच गई है। 

Tags:    

Similar News