Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा के बच्चे का दुश्मन बनेगा ये शख्स, अभीरा खो देगी अपना बच्चा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: आइए बताते हैं कि आने वाले दिनों में दर्शकों को Yeh Rishta Kya Kehlata Hai सीरियल में क्या ट्विस्ट देखने को मिलेगा ।;
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Update: स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में जबरदस्त ड्रामा चल रहा है। नीरज का सच घरवालों के सामन लाने में अभीरा और अरमान कामयाब हो जाते हैं, शादी में इतना ड्रामा होता है कि अंत में शादी टूट ही जाती है। वहीं रूही और अभीरा आग की लपटों में फंस जाती है। इन सबके बीच अब सीरियल में एक और धमाकेदार ट्विस्ट आयेगा, आइए बताते हैं कि आने वाले दिनों में दर्शकों को सीरियल में क्या ट्विस्ट देखने को मिलेगा ।
अभीरा का नया दुश्मन (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist)
अभीरा और रूही आग में फंस जाती है, लेकिन अरमान की वजह से दोनों बच जाते हैं। वहीं इस ट्विस्ट के बीच पूरे पोद्दार परिवार को पता चल जाता है कि अभीरा प्रेग्नेंट हैं। अभीरा की प्रेग्नेंसी की खबर जान घरवाले शॉक्ड रह जाते हैं, साथ ही बेहद खुश भी होते हैं। वहीं दादी सा नाराज हो जाती हैं कि अभीरा ने अब एक क्यों इस गुड न्यूज को घरवालों से छिपाए रखा था।
इन सबके बीच अब अभीरा के जीवन में फिर एक बड़ी परेशानी आएगी। बता दें कि जैसी ही घरवालों को पता चलेगा कि अभीरा और अरमान प्रेग्नेंट हैं, सभी घरवाले खुश होकर नाचने लग जाएंगे। इतना ही नहीं विद्या की नफरत भी तुरंत प्यार में बदल जायेगी। विद्या जो अब तक अभीरा को खरी खोटी सुनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ती थी, वहीं अब अभीरा से माफी मांग उस पर खूब प्यार लुटाएगी। इसके अलावा बाकी घरवाले भी अभीरा पर बेशुमार प्यार लुटाएंगे। ये सब देख रूही को जलन होगी, क्योंकि अब घरवालों की सारी अटेंशन अभीरा पर शिफ्ट हो गई है, जो उसे जरा भी पसंद नहीं आ रहा है। अभीरा की वजह से रूही साइडलाइन हो जाती है, इस वजह से रूही को जलन होती है और अब का अभीरा के बच्चे को मरने की प्लानिंग करने लग जाती है। यानी कि अभीरा के जीवन में अब नई मुश्किलें खड़ी होने वाली हैं। अब देखना होगा कि अभीरा के बेबी को मारने के लिए रूही किस हद तक जाएगी और क्या वो अपनी इस चाल में कामयाब हो पाएगी।