Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभीर की होगी वापसी, ये एक्टर निभाएगा रोल

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सुनने में आ रहा है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में एक नई एंट्री होने वाली है, जी हां! आइए बताते हैं।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-11-17 15:06 IST

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है, जी हां! बढ़ते एपिसोड के साथ ही ड्रामा बढ़ता ही जा रहा है। इन दिनों सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अभीरा और रोहित घरवालों से एक बड़ा सच छुपाए हुए हैं, रूही की हालत ठीक नहीं है, जब से उसने सुना है कि उसका बच्चा अब इस दुनिया में नहीं रहा, वह टूट गई है। वहीं अब सुनने में आ रहा है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में एक नई एंट्री होने वाली है, जी हां! आइए बताते हैं।

ये रिश्ता क्या कहलाता है में होगी नई एंट्री

ये रिश्ता क्या कहलाता है में भरपूर ड्रामा चल रहा है, वहीं अब मेकर्स एक और तगड़ा ट्विस्ट लाने की प्लानिंग कर चुके हैं। खबर आ रही है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में अभीर की वापसी होने वाली है, मेकर्स कहानी को और अधिक दिलचस्प बनाने के लिए सीरियल में अभीर की एंट्री करने वाले हैं, याद दिला दें कि शो में अभीर को मरा हुआ दिखाया जा चुका है, लेकिन अब उसकी दोबारा एंट्री होगी, जिससे कहानी में नया भूचाल आएगा।


अभीर का किरदार निभाने के लिए जिस एक्टर को कास्ट किया गया है, वह कोई और नहीं, बल्कि मोहित परमार हैं। यानी कि अब मोहित परमार भी Yeh Rishta Kya Kehlata Hai जैसे हिट शो का हिस्सा बनेंगे। मोहित परमार यानी कि अभीर की एंट्री से यह क्लियर होगा कि आरोही की मृत्यु कैसे हुई थी, मोहित परमार की एंट्री शो में काफी दिलचस्प मोड़ लेकर आने वाली है।

अपने बच्चे को गिरने के लिए छोड़ देगी रूही

रूही अभीरा और अरमान के बच्चे से नफरत करने लगी है, वहीं अभीरा कहेगी कि रूही को यदि उसका बच्चा मां बुलाएगा तो उसे अच्छा लगेगा। बच्चे का नामकरण होता है और पूरा परिवार खुश रहता है, इसी बीच बच्चे के साथ एक हादसा होते-होते रह जाता है। रूही बच्चे को देखती है कि वह गिरने वाला है, लेकिन इसके बावजूद वह बच्चे को छोड़ वहां से चली जाती है, लेकिन तभी अरमान और रोहित वहां पहुंच बच्चे को बचा लेंगे।

Tags:    

Similar News