Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीर ने बताया दक्ष का सच, अरमान और पोद्दार हाउस को छोड़ भाग जाएगी अभीरा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है|;
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, जी हां! अभीरा और अरमान के बेटे दक्ष का सच सामने आने वाला है, जिसे सभी घरवाले अरमान और अभीरा का बेबी समझ रहे थे, वहीं अब घरवालों को भी पता चलेगा कि दक्ष असल में रूही और रोहित का बेटा है, इस सच के सामने आने के बाद पोद्दार हाउस में बड़ा भूचाल आएगा, आइए बताते हैं।
अरमान को छोड़ घर से भाग जाएगी अभीरा (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode)
ये रिश्ता क्या कहलाता है शो का नया प्रोमो (Yeh Rishta Kya Kehlata hai Promo) सामने आ चुका है, जिसकी वजह से शो की लेकर जबरदस्त बज बना गया है, जी हां! मेकर्स शो में ऐसा धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आएंगे कि TRP तेजी से आगे बढ़ेगी। अब आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि अभीर की वजह से दक्ष की सच्चाई घरवालों के सामने आ जाएगी। अभीर पोद्दार हाउस में आयेगा और जब दादी सा कहेंगी कि अभीर बेबी को उसकी मां को दे दो, तब अभीर दक्ष को अभीरा को ना देकर, बल्कि रूही को पकड़ा देगा। अभीर की इस हरकत को देख घरवाले शॉक्ड हो जायेंगे।
वहीं फिर दादी सा कहेंगी कि अभीर दक्ष को उसकी मां की गोद में देने को मैंने बोला है, अभीर जवाब में कहेगा कि वही तो किया है, आप चाहें तो अरमान से पूछ लीजिए। अभीर की ये बात वहां मौजूद सभी लोगों को हैरान कर देती है। अभीरा भी शॉक्ड होकर अरमान की तरफ देखती है और अरमान के चेहरे का रंग ही उड़ जाता है। इसके बाद अब दक्ष की सच्चाई सभी घरवालों की पता चल जाएगी, ये सुन अभीरा बुरी तरह टूट जायेगी, उसे बहुत ही गहरा सदमा लगेगा। इतना ही नहीं, अब अभीरा अरमान और पोद्दार हाउस को छोड़ हमेशा के लिए चली जाएगी, साथ ही इतना बड़ा सच छिपाने के लिए अरमान से रिश्ता भी तोड़ देगी। अब देखना होगा कि इसके बाद कहानी में क्या ट्विस्ट आता है।