Yeh Rishta Kya Kehlata hai: घरवालों के सामने आएगा रूही के बेबी का सच, पोद्दार परिवार में होगा बड़ा धमाका
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode: नामकरण सेरेमनी के बाद जल्द ही बेबी से जुड़ा सच सामने आएगा।;
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode: स्टार प्लस के सबसे चर्चित शो ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में काफी मेलो ड्रामा चल रहा है, जी हां! इस समय पूरी स्टोरी रूही और रोहित के बच्चे के इर्द गिर्द घूम रही है। जैसा कि आप सब जानते होंगे कि रोहित ने अपने बेबी को अभीरा और अरमान को सौंप दिया है, और ये सच सिर्फ अरमान और रोहित को ही पता है, वहीं अब बहुत ही जल्द यह सच्चाई घरवालों के सामने आने वाली है, आइए बताते हैं कैसे।
रूही को पता चलेगा उसके बच्चे का सच
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में आने वाले एपिसोड में बेबी का नामकरण दिखाया जाएगा। अरमान रूही से कहेगा कि वो इस बच्चे का नाम रखे, जिसके बाद घर में खूब नाच गाना होगा। जैसा कि आप जानते हैं कि जश्न के बाद सीरियल में धमाका होना ही है, वहीं अब नामकरण सेरेमनी के बाद जल्द ही बेबी से जुड़ा सच सामने आएगा। जी हां! मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये सच अभीर ही घरवालों को बताएगा।
बता दें कि अक्षरा के बेटे अभीर की एंट्री सीरियल में हो चुकी है, लेकिन इतने सालों बाद भी वह मनीष गोयनका से बेहद नफरत करता है, वह मनीष को जैसे ही देखता है उसे पुरानी सारी बातें याद आ जाती हैं। अभीर का मनीष और अभीरा से आमना सामना हो चुका है, लेकिन कोई भी उसे पहचान नहीं पाया है। वहीं बन अभीर के वापस आने से घर में और बड़ा धमाका होगा, दरअसल अभीर को पता चलेगा कि रूही के बच्चे को रोहित ने अभीरा और अरमान को दे दिया है, ये सच जब उसे पता चलेगा तो वह फौरन ही सबको बता देगा, जिसे सुन पोद्दार हाउस के होश उड़ जाएंगे। देखना होगा कि बेबी का सच सामने आने के बाद रूही अभीरा और घरवालों का क्या रिएक्शन होगा।
नर्स रोहित को करेगी ब्लैकमेल
इधर रोहित भी बेहद परेशान है, क्योंकि रूही की देख रेख में आई नर्स को बेबी का सच पता है और अब वो रोहित को ब्लैकमेल कर रही है कि वो रूही को सच बता देगी। इस बात से रोहित बेहद परेशान हो जाता है, उसे समझ नहीं आता कि अब वो क्या करे।