Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही के बच्चे की हो जाएगी मौत, अभीरा पर लगेगा इसका इल्जाम
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Major Twist: पोद्दार परिवार की खुशियां बहुत ही जल्द मातम में बदलने वालीं हैं, जी हां! कुछ ऐसा ट्विस्ट आने वाला है, जिसकी वजह से एक बार फिर अभीरा घरवालों के निशाने पर आ जाएगी।;
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Update: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में इन दिनों खुशियों का माहौल छाया हुआ है, क्योंकि पोद्दार परिवार की दोनों बहुएं प्रेग्नेंट हैं और इनके घर जल्द ही नन्हा मुन्ना मेहमान आने वाला है। अभीरा और रूही के आने वाले बेबी के लिए पूरा पोद्दार परिवार बेहद खुश है और बेसब्री से बच्चों का इंतजार कर रहा है। इसी बीच अब पोद्दार परिवार की खुशियां बहुत ही जल्द मातम में बदलने वालीं हैं, जी हां! कुछ ऐसा ट्विस्ट आने वाला है, जिसकी वजह से एक बार फिर अभीरा घरवालों के निशाने पर आ जाएगी।
रूही के बच्चे की हो जाएगी मौत (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Major Twist)
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि पोद्दार परिवार बेहद खुश है, लेकिन इसी बीच घर में कुछ ऐसा अपशगुन होता है, जिसकी वजह से दादी सा की टेंशन बढ़ जाती है और वह अपने पंडित जी को बुलाकर पूछती है कि उनके घर आने वाले चिराग सही सलामत तो रहेंगे, पंडित जी कहते हैं कि उनके घर एक ही वारिस आएगा, यह सुन दादी सा घबरा जाती हैं, जिसके बाद वह अभीरा को एक रूम में बंद कर देंगी और रूही को भी घर से कहीं बाहर जाने के लिए मना कर देंगी।
इसके बाद ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में 5 सालों का लीप आएगा, जिसके बाद अभीरा और रूही की गोद भराई की रस्म की जाएगी। अभीरा और रूही की गोद भराई में खूब नाच गाना होगा, सभी घरवाले मिलकर खुशियां मनाएंगे, मनीष का परिवार भी इस जश्न में शामिल होगा, तभी अचानक ने अभीरा को लेबर पेन होगा और वह गिर जायेगी, जिसके बाद घरवाले उसे जल्दबाजी में हॉस्पिटल लेकर पहुंचेंगे। वहीं अभीरा को मिल रही इतनी केयर देख रूही जल जाएगी, वह गुस्से में घर से निकल देगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रूही का रास्ते में एक्सीडेंट हो जाएगा, और इसी एक्सीडेंट में रूही अपना बच्चा खो देगी, इतना ही नहीं, रूही बच्चे का जिम्मेदार अभीरा को ठहराएगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस घटना के बाद रूही आगे क्या करेगी, शो से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे साथ बनें रहिए।