Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: पोद्दार परिवार में होगा होली सेलिब्रेशन, अभीरा-अरमान होंगे दुखी
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल के अपकमिंग एपिसोड से जुड़ा अपडेट मिल चुका है, आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में सीरियल में क्या ट्विस्ट आने वाला है।;
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: राजन शाही के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में कहानी एक नए ट्रैक पर चल पड़ी है, अरमान-अभीरा अपनी मां के साथ पोद्दार हाउस छोड़ चुके हैं और अब उन्हें नया घर भी मिल गया है, लेकिन ये नया सफर अरमान और अभीरा के लिए बहुत मुश्किल है, क्योंकि इन्हें जीरो से शुरुआत करनी है। वहीं अब ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल के अपकमिंग एपिसोड से जुड़ा अपडेट मिल चुका है, आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में क्या ट्विस्ट आने वाला है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है अपकमिंग (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming)
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि होली का जश्न होने वाला है, अभीरा अरमान के घर छोड़कर जाने की वजह से घर मुझे खुशियों का माहौल तो नहीं है, लेकिन फिर भी पोद्दार परिवार होली मना रहा है। पोद्दार परिवार होली तो मनाएगा, लेकिन कहीं न कहीं उन्हें अरमान की भी याद आ रही है, वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि अरमान और अभीरा की होली कैसे बीतती है, क्या होली का दिन अभीरा और अरमान की जिंदगी में कोई नया तूफान आएगा, या फिर कुछ और ड्रामा होगा।
अरमान है परेशान (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Update)
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि अरमान और अभीरा नए घर में शिफ्ट हुए है, अरमान के पास एक भी रुपए नहीं है, लेकिन इस मुश्किल वक्त में अभीरा उसके साथ खड़ी है। अब बहुत ही जल्द अरमान कुछ बच्चो को ट्यूशन पढ़ाना शुरू करेगा, अभीरा अरमान के ट्यूशन का पैंपलेट बांटेगी, जिस दौरान उसका एक छोटा है एक्सीडेंट भी होगा, लेकिन वह अरमान को नहीं बताएगी। वहीं दादी सा अरमान और अभीरा को मुश्किल में देख बेहद खुश हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि अरमान और अभीरा इन मुश्किल हालातों का सामना नहीं कर पाएंगे और घर वापस आ जाएंगे। फिलहाल ये रिश्ता क्या कहलाता है का आने वाला एपिसोड जबरदस्त ट्विस्ट से भरपूर होने वाला है, अपकमिंग एपिसोड से जुड़ी अपडेट के लिए न्यूजट्रैक के साथ बनें रहिए।