Armaan Malik News: चौथी शादी की खबरों के बीच अरमान मलिक का न्यू गर्लफ्रेंड संग प्राइवेट वीडियो वायरल

Youtuber Armaan Malik: अरमान मलिक का उनकी कथित न्यू गर्लफ्रेंड संग रोमांटिक वीडियो वायरल हो रहा है, आइए दिखाते हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-10-30 16:50 IST

Armaan Malik Ki Nayi Girlfriend

Armaan Malik Ki Nayi Girlfriend: देश के जाने माने यूट्यूबर Armaan Malik इन दिनों लगातार चर्चा में बनें हुए हैं, क्योंकि अरमान मलिक की चौथी शादी की चर्चा तेज हो गई है। जी हां! बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यही खबर फैली हुई है कि अरमान मलिक फिर शादी करने वाले हैं, क्योंकि एक नई लड़की संग उनके कुछ रोमांटिक वीडियोज और तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं। जहां अरमान मलिक की चौथी शादी की चर्चा जोरों शोरों से हो रही है, वहीं इसी बीच अब अरमान मलिक का उनकी कथित न्यू गर्लफ्रेंड संग रोमांटिक वीडियो वायरल हो रहा है, आइए दिखाते हैं।

अरमान मलिक का न्यू गर्लफ्रेंड संग वीडियो वायरल

अरमान मलिक इन दिनों जमकर ट्रोल हो रहें हैं, क्योंकि कहा जा रहा है कि वे कृतिका और पायल मलिक के बाद एक और बीवी अपने घर लेकर आने वाले हैं। सोशल मीडिया पर भी अरमान मलिक की उनकी न्यू गर्लफ्रेंड संग धड़ल्ले से वीडियोज और तस्वीरें शेयर की जा रहीं हैं। इसी बीच अरमान मलिक का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी न्यू गर्लफ्रेंड संग रोमांस करते दिख रहे हैं। अरमान मलिक अपने इस वीडियो की वजह से जमकर ट्रोल भी हो रहें हैं।

कौन है अरमान मलिक की नई गर्लफ्रेंड

अरमान मलिक की नई गर्लफ्रेंड है कौन, इसके बारे में बताएं तो उनका नाम लक्ष्य है, वे अरमान मलिक के बच्चों की केयर टेकर हैं। जी हां! लक्ष्य अरमान मलिक के घर में रहती हैं और उनका मालिक फैमिली से एक खास रिश्ता बन चुका है, अरमान मलिक के साथ उनकी क्लोजनेस देख यही बातें हो रहीं हैं कि अब अरमान मलिक अपने घर में नई बीवी लाने वाले हैं।


बिग बॉस ओटीटी 3 में गए थे अरमान मलिक

अरमान मलिक बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुके हैं, वे बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आए थे, अरमान मलिक बिग बॉस के घर में अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ पहुंचें थे। पायल मलिक का बिग बॉस का सफर बहुत जल्द खत्म हो गया था, जबकि अरमान और कृतिका आखिरी तक शो में बनें हुए थे, लेकिन फिर भी ट्रॉफी नहीं जीत पाए थे। बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनने के बाद ही अरमान मलिक और उनकी फैमिली की खूब ट्रोल किया जाने लगा है।

Tags:    

Similar News