Gaurav Taneja Divorc: गौरव तनेजा ने बताया सच, जान बूझकर उड़ाई थी तलाक की खबरें

Gaurav Taneja Divorce News: गौरव तनेजा ने खुद बता दिया कि उनकी डिवोर्स की झूठी अफवाहें उड़ाई गईं थीं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-10-22 10:26 IST

Gaurav Taneja Divorce News

Gaurav Taneja Wife Ritu Rathee Divorce: जाने माने यूट्यूबर गौरव तनेजा और उनकी पत्नी रितु राठी पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं, जी हां! क्योंकि मनोरंजन जगत की गलियारों में खबरें हैं कि गौरव तनेजा और उनकी पत्नी रितु राठी के बीच तलाक हो रहा है। जैसे ही यह खबर सामने आई थी सोशल मीडिया पर हल्ला मच गई थी, लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा था कि इतना लवेबल कपल के बीच कैसे अचानक से सब कुछ खराब हो सकता है, वहीं अब गौरव तनेजा ने खुद बता दिया कि उनकी डिवोर्स की झूठी अफवाहें उड़ाई गईं थीं।

गौरव तनेजा ने उड़ाई थी तलाक की अफवाहें (Gaurav Taneja Divorce News)

गौरव तनेजा और उनकी पत्नी रितु सिंह के बीच अनबन की खबरें आईं थीं, इतना ही नहीं यह भी बात सामने आई कि गौरव तनेजा और रितु राठी के बीच बात तलाक तक पहुंच गई है, लेकिन बीते दिन कुछ ऐसा हुआ कि अब इस कपल को लोग बुरी तरह ट्रोल करने लगें हैं। दरअसल करवा चौथ के मौके पर गौरव तनेजा की पत्नी रितु राठी हाथों में गौरव के नाम की मेंहदी लगाए, करवा चौथ का व्रत करते दिखाई दी। उन्होंने करवा चौथ के दिन गौरव के लिए व्रत रख यह क्लियर कर दिया कि इनके बीच सब कुछ ठीक है। इतना ही नहीं, गौरव ने यह भी बता दिया कि उनके तलाक की खबरें PR एक्टीविटी थी।


गौरव तनेजा ने खुद इस बात का खुलासा कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो जारी किया है और अपने तलाक के बारे में पहली बार बात की। गौरव तनेजा ने कहा कि उनके तलाक की खबरें एक पब्लिसिटी स्टंट थी। यहां देखें वीडियो -

Full View

कैसे शुरू हुईं तलाक की अफवाहें (Gaurav Taneja Ritu Rathee Divorce)

अब सवाल ये उठता है कि गौरव तनेजा और रितु राठी की तलाक की अफवाहें उड़ी कैसे, तो हम आपको बता दें कि गौरव तनेजा की पत्नी रितु राठी प्रेमानंद जी महाराज से सवाल करती नजर आईं थीं कि उन्होंने जितना पति को प्यार मिला, वो प्यार उन्हें मिला नहीं, क्या उन्हें अपने बच्चों के लिए लड़ना चाहिए, रितु के इस वीडियो के बाद ही चर्चा होने लग गई कि गौरव तनेजा और रितु राठी तलाक ले रहें हैं, लेकिन अब ये साफ हो चुका है कि ये सब अफवाहें थीं, दोनों अभी भी साथ हैं।

Tags:    

Similar News