आईफोन के बारे में जानिए ये 6 फाडू फैक्ट्स, पहला वाला इंडिया आया नहीं
12 वर्ष पहले ऐपल ने पहला आईफोन दुनिया को दिया था। तब कम ही उम्मीद थी कि ये सेलफोन की दुनिया पलट देने वाला साबित होगा। ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि हम कुछ ऐसा बताएं जो अनसुना सा हो। ऐपल फाउंडर स्टीव जॉब्स ने 9 जनवरी 2007 को आईफोन के बारे में घोषणा की थी। इसके बाद जून में पहला आईफोन लॉन्च हुआ था।
लखनऊ : 12 वर्ष पहले ऐपल ने पहला आईफोन दुनिया को दिया था। तब कम ही उम्मीद थी कि ये सेलफोन की दुनिया पलट देने वाला साबित होगा। ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि हम कुछ ऐसा बताएं जो अनसुना सा हो। ऐपल फाउंडर स्टीव जॉब्स ने 9 जनवरी 2007 को आईफोन के बारे में घोषणा की थी। इसके बाद जून में पहला आईफोन लॉन्च हुआ था।
ये भी देखें :‘सांडा तेल’ के बारे में हम बता रहे ’14 बड़ी बातें’, जो कोई नहीं बताता
आईफोन 1 में 3.5 इंच की स्क्रीन थी। 2 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस रियर कैमरा था और इसके 4जीबी और 8जीबी मेमोरी वाले 2 वेरियंट लॉन्च हुए। इसमें सिर्फ 12 एमबी की रैम थी।
मजे की बात ये है कि पहला आईफोन कभी इंडिया आया ही नहीं। इंडिया में पहला आईफोन अगस्त 2008 में लॉन्च हुआ।
अब तक दुनिया के सामने 14 आईफोन आ चुके हैं।
स्मार्टफोन बाजार में आईफोन की टक्कर में कोई नजर नहीं आता। जब भी कोई नया आईफोन मार्केट में आता है उसकी टेक्नॉलजी ट्रेंड सेटर बन जाती है।
ये भी देखें :उफ्फ ये तस्वीरें! तारा सुतारिया का कातिलाना हुस्न गुनाह करवा के मानेगा
ऐपल की बैलंस शीट के मुताबिक उसके कुल रेवेन्यू में आईफोन का हिस्सा करीब 60 पर्सेंट है।