वॉट्सऐप में आ गया जबरदस्त फीचर, देखें तो आ जाएगा मजा

वॉट्सऐप वालों के लिए नई खबर आ रही है। वॉट्सऐप में अपडेट के साथ नए-नए फीचर्स आ जाते हैं। अब वॉट्सऐप ने अपने कैमरा आइकन के डिज़ाइन में चेंज किया है।;

Update:2019-11-24 08:52 IST

नई दिल्ली: वॉट्सऐप वालों के लिए नई खबर आ रही है। वॉट्सऐप में अपडेट के साथ नए-नए फीचर्स आ जाते हैं। अब वॉट्सऐप ने अपने कैमरा आइकन के डिज़ाइन में चेंज किया है। WABetaInfo की दी गई जानकारी के अनुसार वॉट्सऐप में फोटो क्लिक करने वाले कैमरा आइकन का डिज़ाइन चेंज हो गया है।

ये भी देखें:दिल्ली में प्रदूषण: लोधी रोड में पीएम 2.5 का स्तर 212 और पीएम 10 का स्तर 206 दर्ज

WAबीटाइन्फो ने फोटो भी शेयर की है, जिसमें देखा जा सकता है कि पहले और अब में कितना फर्क है।

वैसे अभी तो ये चेंज वॉट्सऐप के बीटा वर्जन 2।19।345 में देखा जा सकता है। WABetaInfo ने इसको लेकर पहले भी जानकारी दी थी। उस टाइम फोटो शेयर कर उस वॉट्सऐप में मौजूद उस कैमरा आईकन को दिखाया गया था, जिसे यूज़र चैट में ही फोटो क्लिक करने के लिए यूज़ करते हैं।

ये भी देखें:महाराष्ट्र: आज फ्लोर टेस्ट की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुबह 11.30 बजे करेगा सुनवाई

एक से ज़्यादा डिवाइस पर चलाएं WhatsApp

आपको बता दें, वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे एक नंबर से एक साथ कई डिवाइस में वॉट्सऐप चलाया जा सकेगा। WABetaInfo की दी गई जानकारी के अनुसार इस नए फीचर के आने से यूज़र्स की प्राइवेसी को कोई खतरा नहीं रहेगी, क्योंकि इसमें भी चैट्स end-to-end encrypted रहेंगी। रिपोर्ट के अनुसार, ये iOS के बीटा वर्जन के लिए है।

Tags:    

Similar News