iPhone पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, ऐसे उठाएं फायदा, यहां है पूरी डिटेल्स

भारत मे आईफोन 12 की कीमत 79,990 रुपये है जबकि आईफोन 12pro महज़ 1,19,000 रुपये में मिल रहा है। अगर आप कोई पुराना आईफोन यूज़ कर रहे हैं तो एप्पल  आपको उन फोन को एक्सचेंज कराने पर अच्छा डिस्काउंट दे रहा है।

Update:2021-01-23 10:58 IST
पर मिल रही है भारी छूट! एक्सचेंज ऑफर से लेकर कार्ड से शॉपिंग पर पाएं

लखनऊ: आईफोन रखना हर किसी का सपना होता है। लेकिन आईफोन की आसमान छूती कीमत हर किसी के सपने को पूरा नहीं कर सकता है। हर स्मार्टफोन यूज़र चाहता है कि उसके पास अपना एक एप्पल आईफोन -12 (Apple iPhone 12 )हों। आईफोन रखने वाले लोग हमेशा स्पेशल माने जाते हैं और खासकर बहुत से लोगों को आईफोन चलाना ही पसंद होता है। ज़्यादातर लोग आईफोन लेना चाहते हैं लेकिन उनकी भारी कीमत की वजह से उनका आईफोन लेने का सपना टूट जाता है।

एप्पल का आईफोन

लेकिन कुछ ऑफर के बारे में जानते हैं जिनसे आप एप्पल का आईफोन का घर ला सकते हैं। पुराने फोन को एक एक्सचेंज करवा कर भी एप्पल आइफोन खरीद सकते हैं। भारत मे आईफोन 12 की कीमत 79,990 रुपये है जबकि आईफोन 12pro महज़ 1,19,000 रुपये में मिल रहा है। अगर आप कोई पुराना आईफोन यूज़ कर रहे हैं तो एप्पल आपको उन फोन को एक्सचेंज कराने पर अच्छा डिस्काउंट दे रहा है।

यह पढ़ें...नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती, PM मोदी समेत इन दिग्गजों ने किया नमन

इस पर इतना डिस्काउंट

आईफोन 6s Plus – 9,000 रुपये, आईफोन 6s – 8,000 रुपये, आईफोन 6 Plus –8,000 रुपये, आईफोन 6 – 6,000 रुपये, आईफोन XS Max – 35,000 रुपये,आईफोन XS – 34,000 रुपये, आईफोन XR – 24,000 रुपये,आईफोन X – 28,000 रुपये, आईफोन 8 Plus – 21,000 रुपये, आईफोन 8 – 17,000 रुपये।

 

 

क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड पर इतना छूट

एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड है। तब आपको इन डील्स पर और भी डिस्काउंट मिल सकता है। लेकिन अगर आप एप्पल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इन फोन को खरीदते हैं तो आपको 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलता है। साथ ही आईफोन XS 256GB वाले को 32,000 रुपये की भारी छूट मिलती है। वो आईफोन 12 को सिर्फ 47,900 रुपये में खरीद सकते हैं।

यह पढ़ें...CWC मीटिंग में भिड़े कांग्रेस नेता, राहुल गांधी को आया गुस्सा, कही ये बड़ी बात

अगर आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है और एप्पल आईफोन 12 के रूप में अपडेट करना चाहते हैं तो आपको सैमसंग के गैलेक्सी S10, गैलेक्सी S10+, गैलेक्सी नोट 10 पर 23,020 रुपये से 29,000 रुपये तक कि छूट मिलती है। वहीं पर वनपल्स 7,वनपल्स 7T पर आपको 15,655 रुपए से 19,170 तक कि छूट मिल सकती है।

Tags:    

Similar News